एक-एक कर मौत के मुंह में समा रहे लोग, तीन बेटी और पत्नी की मौत से मची चीख-पुकार

0

मऊ जिले के नगर पंचायत वलीदपुर के बिचलापुरा में सोमवार को रसोई गैस रिसाव के बाद विस्फोट में घायल एक महिला और युवती की उपचार के दौरान मौत हो गई है। इसके साथ मरने वालों की संख्या 17 पहुंच गई है। वलीदपुर के बिचलापुरा मोहल्ला निवासी स्व. छोटू शर्मा के घर में रसोई गैस रिसाव के बाद विस्फोट में 13 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 25 लोग घायल हुए थे। घायलों को वाराणसी, आजमगढ़ और मऊ के अस्पतालों में भर्ती कराया गया था। तब से उपचार के दौरान चार लोगों की मौत हो चुकी है।

शनिवार सुबह कन्हैया की बेटी सोनम(21) की इलाज के दौरान मौत हो गई, तो वहीं शुक्रवार दोपहर कन्हैया की पत्नी मंशा(53)बीएचयू में उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे के दिन कन्हैया की दो पुत्रियों सरिता(22) और सिंपी(18) की मौत हुई थी। अभी कन्हैया की मां और एक बेटी अस्पताल में जीवन-मौत से संघर्ष कर रही हैं। हादसे में अब तक कन्हैया, दो बेटियों और पत्नी को खो चुका है। तीन मौतों ने उसे तोड़ कर रख दिया है। उधर, सूचना मिलने पर लोग कन्हैया को सांत्वना देने पहुंचने लगे।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *