अनुच्छेद 370 हटने के बाद पुलवामा में पहली मुठभेड़, लश्कर के दो आतंकी ढेर

0

अनुच्छेद 370 हटाने के बाद पहली बार सोमवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में हुई मुठभेड़ में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को मार गिराया गया है। दोनों आतंकी कई घटनाओं के साथ ही नागरिक उत्पीड़न में शामिल थे। मारे गए आतंकियों से गोला – बारूद और हथियार बरामद किये गए हैं।

डीआईजी दक्षिणी कश्मीर अतुल कुमार गोयल ने ट्वीट किया कि मुठभेड़ में दो आतंकियों को मारा गया है। इनकी शिनाख्त उफैद फारूक लोन व अब्बास भट के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार उफैद जुलाई, 2018 से सक्रिय था।

वह पिछले एक साल से आंतकवाद की कई घटनाओं में शामिल भी था। वह राज्य का विशेष दर्जा समाप्त किये जाने के बाद घाटी में उत्पन्न हालात के बीच दुकानदारों को दुकान खोलने के लिए धमकि भी शामिल थी।

पुलिस के अनुसार अवंतीपोरा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बालों ने सुबह सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान छिपे आतंकियों ने घेरा सख्त होता देख सुरक्षा बालों पर फायरिंग शुरू कर दी। जबकि करवाई में दो आतंकी मार गिराए गए।

तीन दिन पहले अनंतनाग में हुआ था ग्रेनेड हमला

अनुच्छेद 370 हटने के दो महीने बाद 5 अक्तूबर को आतंक के गढ़ अनंतनाग में आतंकियों ने शनिवार को ग्रेनेड हमला किया। डीसी ऑफिस के बाहर किए गए हमले में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी और एक पत्रकार समेत 14 लोग घायल हो गए थे। घाटी में यह दूसरा ग्रेनेड हमला था। इससे पहले 28 सितंबर को श्रीनगर के नवाकदल इलाके में सीआरपीएफ  की 38वीं बटालियन के जवानों पर भी ग्रेनेड हमला किया गया था। इसी दिन रात में आतंकियों ने हमला कर पीडीपी के पूर्व कार्यकर्ता सज्जाद अहमद मंटू को घायल कर दिया था। 

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *