जानिए जॉर्ज फ्लॉयड के बारे में, जिसकी मौत के बाद अमेरिका में हो रहे है हिसंक प्रदर्शन

0

मिनेसोटा में जॉर्ज फ्लॉयड (46 वर्ष) की मौत के बाद से पूरे अमेरिका में हर तरफ प्रदर्शन हो रहे हैं। पुलिस और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे ये लोग पुलिस हिंसा को खत्म करने की मांग कर रहे हैं। बीते 25 मई से अमेरिका के मिनियापोलिस में विरोध प्रदर्शन की शुरुआत हुई।

25 मई 2020 को मिनियापोलिस पुलिस ने जॉर्ज फ्लॉयड को नकली नोटों को चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। एक पुलिसकर्मी ने अपना घुटना आठ मिनट तक जॉर्ज की गर्दन पर रखा था जिसके बाद जॉर्ज को सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी।


जॉर्ज फ्लॉयड की मौत से गुस्साए अमेरिका में सैकड़ों की तादाद में लोग सड़क पर उतर आए है।

जॉर्ज फ्लॉयड (46) का जन्म उत्तरी कैरोलीना में हुआ था और ये ह्यूस्टन में रहता था किंतु काम के सिलसिले में वह मिनियापोलिस आ गया था। जॉर्ज मिनियापोलिस के एक रेस्तरां में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था।

जॉर्ज पांच साल से उस रेस्तरां में काम कर रहा था और रेस्तरां के मालिक के घर पर किराया देकर रहता था। जॉर्ज को ‘बिग फ्लॉयड’ के नाम से जाना जाता था, उसकी एक छह साल की बेटी है जो अपनी मां के साथ ह्यूस्टन में रहती है। जॉर्ज की पत्नी ने कहा कि वो एक बहुत अच्छे पिता थे।

साथ ही जॉर्ज की पत्नी ने कहा कि जॉर्ज को मिनियापोलिस शहर काफी पसंद था, वह ह्यूस्टन को छो़ड़कर यहां आया था। मिनियापोलिस में वह नए लोगों और अवसरों के लिए रुका था। आगे जॉर्ज की पत्नी कहती है कि स्कूल की पढ़ाई बीच में छोड़ कर ही जॉर्ज एक हिप-हॉप म्यूजिक बैंड के साथ जुड़ गये थे।

जिस रेस्तरां में जॉर्ज काम करता था उसी रेस्तरां में हमेशा आने वाले एक  ग्राहक ने अपने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए कहा कि जॉर्ज को लोगों को मजे करते देख काफी आनंद आता था। इसके अलावा जॉर्ज के पूर्व सहपाठी ने बताया कि बचपन में जॉर्ज ‘जेंटल जायंट’ के नाम से मशहूर था।

25 मई 2020 को मिनियापोलिस की पुलिस ने जॉर्ज फ्लॉयड को हिरासत में लिया। आपको बता दें कि पुलिस को एक किराना की दुकान से सूचना मिली थी कि जॉर्ज ने यहां 20 डॉलर यानी 1,500 रुपये (भारतीय रुपये के अनुसार) के नकली नोटों का इस्तेमाल किया है।

गौरतलब है कि कोर्ट में मौजूद दस्तावेजों के आधार पर साल 2007 में जॉर्ज फ्लॉयड को एक घर पर हमला करने के लिए पांच साल की सजा सुनाई गई थी लेकिन साल 2009 में जॉर्ज की जमानत करा दी गई।

इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में जॉर्ज की गर्दन पर पुलिस अधिकारी डेरेक चौविन अपना घुटना रखे दिखाई दे रहा है। जॉर्ज पर 20 डॉलर का नकली नोट का प्रयोग करने का आरोप था कि एक दुकान में उसने नकली नोट दिया था।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि जॉर्ज फ्लॉयड की गर्दन पर घुटना रखने से उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही है। वहीं उसी पुलिस अधिकारी ने अपना दूसरा पैर जॉर्ज की कमर पर रखा था जहां उनके दोनों हाथ बंधे हुए थे।

इस वीडियो में ये भी देखा जा सकता है कि जॉर्ज बार-बार कहता रहा कि मुझे मत मारो, लेकिन जब तक उसकी आंखें बंद नहीं हुई और शरीर में हल्कापन नहीं आया, तब तक पुलिस ऑफिसर ने उसकी बिल्कुल भी न सुनी। पोस्टमार्टम की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार जॉर्ज की मौत उसका स्वास्थ्य और पुलिस की हिंसा का मिलाजुला परिणाम है।

जॉर्ज फ्लॉयड वाले मामले में मिनियापोलिस के चार पुलिस अधिकारी थे जिसमें डेरेक चौविन और तोउ थाओ भी शामिल थे। डेरेक चौविन ने ही करीब आठ मिनट के लिए जॉर्ज फ्लॉयड की गर्दन पर अपना घुटना रखा था।

डेरेक चौविन के ऊपर थर्ड डिग्री मर्डर और सेकेंड डिग्री मानवहत्या के केस दर्ज किए गए हैं। इस घटना के बाद अमेरिका में जगह-जगह पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इसके चलते प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प की कई खबरें भी सामने आई हैं साथ ही साथ मिनियापोलिस में दुकानों को लूटा जा रहा है।

आपको बता दें कि जॉर्ज को इंसाफ दिलाने के लिए हॉलीवुड के बड़े से बड़े सेलिब्रिटी भी लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे है. इसमे शॉन मेंडेस, कमिला कबेलो सहित कई नाम शामिल है। 


About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *