आखिर क्यों रिटायरमेंट से एक दिन पहले दफ्तर की फर्श पर सोए IPS अधिकारी, देखे वायरल तस्वीरें

0

केरल के वरिष्ठ आईपीएस अफसरों की लिस्ट में शामिल जैकब थॉमस 1985 बैच के आईपीएस अफसर रिटायरमेंट के आखिरी दिन रविवार को दफ्तर में फर्श पर सोए . आईपीएस अधिकारी जैकब थॉमस की दफ्तर में फर्श पर सोने वाली ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. बता दें कि उनकी ये तस्वीर किसी और ने नहीं बल्कि उन्होंने खुद ही सोशल मीडिया पर शेयर की साथ ही तस्वीरों के साथ लिखा कि नौकरी के आखिरी दिन की शुरुआत और दफ्तर के कमरे में सोया. हाथ में कुल्हाड़ी लिए उनकी दूसरी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसको लेकर मीडिया में अंदेशा लगाया जा कि अब वह अपने जीवन में नए काम की शुरुआत करेंगे.


गौरतलब है कि आईपीएस अधिकारी जैकब थॉमस ने बीते लोकसभा चुनाव में समय से पहले रिटायरमेंट लेकर चुनाव लड़ने की कोशिश की थी लेकिन राज्य सरकार ने इसकी अनुमति उनको नहीं दी थी.

आईपीएस अधिकारी जैकब थॉमस के कार्यकाल की बात करें तो 35 साल के लंबे करियर में थॉमस ज्यादातर समय साइडलाइन ही रहे. अपने शुरुआती करियर में ही उन्होंने महज 4-5 साल खाकी वर्दी पहनी होगी. इसके बाद ज्यादातर समय वो विभिन्न संस्थानों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में प्रतिनियुक्ति पर रहे.थॉमस रविवार को धातु (मेटल) उद्योग के प्रबंध निदेशक के रूप में रिटायर हुए. वो केरल सरकार के सार्वजनिक उपक्रम धातु उपकरण और अन्य उत्पादों के निर्माण इकाइयों से जुड़े हुए थे. थॉमस शुरुआत से ही विवाद और काफी चर्चाओं में बने रहे लेकिन कोडगु में वन भूमि अतिक्रमण सहित कई भ्रष्टाचार के आरोप उनके खिलाफ सामने आए. उन्हें वर्तमान मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने सतर्कता निदेशक के रूप में नियुक्त किया था.

ये भी देखें :

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *