मानवता हुई शर्मसार!गर्भवती हथिनी की तड़प-तड़पकर हुई मौत
गर्भवती हथिनी (Pregnant Elephant) को लोगों ने खिलाया पटाखों से भरा अनानास
मलप्पुरम: केरल (Kerala) में पशुओं के साथ दुर्व्यवहार का एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है| दरअसलस वहीं के कुछ स्थानीय लोगों ने पटाखों से भरे हुए अनानास एक गर्भवती हथिनी को खिला दिया था. जिसके बाद प्रेग्नेंट हथिनी के मूंह में ही यह अनानास फट गया, इस वजह से उसका मुंह बुरी तरह से जख्मी हो गया, वह इतनी बुरी तरह जख्मी हो गई थी कि कुछ खा भी नहीं पा रही थी.
उसके बावजूद भी उसने गांव में किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया. वह बेहद सीधी थी. वह कई दिन तक दर्द सहती रही, वह वेल्लियार नदी तक पहुंची और फिर नदी में जा पानी में मुंह और सूंढ़ डुबोकर खड़ी रही फिर उसकी मौत हो गयी|मादा हाथी
मादा हाथी 18 से 20 महीने बाद बच्चे को देने वाली थी जन्म
ये घटना उत्तरी केरल के मलप्पुरम जिले की है .घटना की जानकारी एक वन अधिकारी ने अपने फेसबुक पेज पर दी. वन अधिकारी मोहन कृष्णन्न ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट कर बताया कि यह मादा हाथी खाने की तलाश में भटकते हुए जंगल से पास के गांव में आ गई थी. वह गलियों में घूम रही थी. इसके बाद कुछ लोगों ने उसे अनानास खिला दिया जिसमें पटाखे भरे थे.
हथिनी की मौत के बाद उसे एक ट्रक में रखकर जंगल ले जाया गया, जहां अधिकारियों ने उसका अंतिम संस्कार किया।
वन पशु चिकित्सा अधिकारी, डॉ डेविड अब्राहम ने हाथी का पोस्टमॉर्टम किया. उन्होंने कहा कि हथिनी के घाव देखते ही यह साफ हो गया था कि ये जिंदा नहीं बचेगी. उन्होंने कहा कि दो दशकों के अपने करियर में मैंने बहुत से हाथियों के पोस्टमॉर्टम किए लेकिन ये घटना कुछ अलग थी ऐसा पहली बार हुआ था|
They should be punished as soon as possible!