लखनऊ में एक ही परिवार के 5 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव, कुल नौ मामले आए सामने

0

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज फिर से कोरोना मरीज सामने आए हैं । राजधानी में बुधवार को नौ लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसमें एक ही परिवार के पांच सदस्य शामिल है। आज मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों में तीन जीआरपी के जवान भी हैं। इसके अलावा एक महिला मिर्जापुर निवासी है।

आपकों बता दें कि सरोजनीनगर के दारोगाखेड़ा निवासी व्यक्ति के घर मुंबई से उनका दामाद आया था। उन्होंने उसको मोहल्ले में छिपाए रखा। ऐसे में लोग उनकी परचून की दुकान पर सामान भी खरीदते रहे। कुछ दिन बाद दामाद को बुखार-जुकाम हुआ। उसमें जांच में 25 मई को कोरोना की पुष्टि हुई। इसके बाद सीएमओ की टीम ने घर के सभी दस सदस्यों की जांच कराई। इसमें पांच लोगों में वायरस की पुष्टि हुई। सभी को लोकबंधु अस्पताल भेज दिया गया है।

इसके अलावा तीन मरीज जीआरपी के जवान हैं। इसके अलावा एक मरीज मिर्जापुर निवासी है। यह केजीएमयू में कैंसर के इलाज के दरम्यान कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। ऐसे में शहर के आठ मरीज ही कोरोना के रहे। लिहाजा, लखनऊ में मरीजों की संख्या बढ़कर 337 हो गई है। कुल मरीजों में दो महिला व सात पुरुष हैं।

दारोगा खेड़ा में दामादा सहित एक ही परिवार में अब कुल छह मरीज कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। ऐसे में यह नया हॉट स्पॉट बन गया है। बुधवार को सीएमओ व नगर निगम की टीम पहुंची। इस दौरान क्षेत्र में निरीक्षण किया। साथ ही लोगों को बेवजह घर से न निकलने की सलाह दी।

दरोगा खेड़ा कॉलोनी को किया गया सीज

दरोगा खेड़ा कॉलोनी के एक ही परिवार गए 10 लोगों के सैंपल में परिवार के 5 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से प्रशासन में हड़कंप मच गया। नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी ने पूरी कॉलोनी का जायजा लिया और लोगों को एतिहात बरतने की चेतावनी दी। इस दौरान पूरी कॉलोनी की साफ सफाई के लिए कर्मचारियों को लगाया गया और मशीन के माध्यम से कॉलोनी को सैनिटाइज किया गया। कॉलोनी के मुख्य मार्ग को सीज कर सभी को घरों के अंदर रहने की हिदायत दी गई।

वहींं सोमवार व मंगलवार को कोरोना के पांच नए मामले सामने आए थे। इनमें से एक संक्रमित सोमवार को व चार रोगी मंगलवार को पाए गए। सोमवार को पॉजिटिव मिला युवक मुंबई से राजधानी में सरोजनीनगर के दारोगाखेड़ा स्थित अपनी ससुराल में चार लोगों के साथ पहुंचा था। जहां बाहर से आए साथियों को भी छुपा लिया। इनके आने की ग्रामीणों को भनक तक नहीं लगी। तबीयत बिगड़ने पर निजी लैब से जांच कराई। कोरोना पॉजिटिव निकलने पर पूरे गांव में हड़कंप मच गया। बाद में दामाद को लोकबंधु अस्पताल में आइसाेलेट किया गया। मंगलवार को ग्राम प्रधान की मौजूदगी में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ससुरालीजन समेत 10 लोगों का नमूना लेकर जांच को भेजा।

जिस घर में कोरोना मरीज मिला है। वहां परचून की दुकान भी है, जोकि हर रोज खुल रही थी। माना जा रहा है कि वहां भी युवकों का आना-जाना हो सकता है। बुधवार तक ससुरालीजन की रिपोर्ट भी आ सकती है। यदि उनकी भी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई तो गांव में भी संक्रमण फैल सकता है। इससे ग्रामीण दहशत में हैं।

जीआरपी सिपाहियों ने खुद ही कराई थी कोरोना जांच

बता दें, चारबाग स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर आने वाली प्रवासी स्पेशल ट्रेनों में तैनात छह जीआरपी सिपाहियों ने खुद ही अपनी कोरोना जांच कराई थी। उनमे कोई लक्षण नही थे, लेक‍िन इनमे से तीन कोरोना पॉजिटिव आये हैं। अब उनकी बैरक के 16 सिपाहियों को क्‍वारंटाइन किया गया है। जबकि 11 सिपाही सोमवार को क्‍वारंटाइन किये गए हैं। यह जानकारी एसपी रेलवे लखनऊ अनुभाग के सौमित्र यादव ने दी।

अहमदाबाद से आया व्यक्ति पॉजिटिव

अहमदाबाद से आकर क्वारंटाइन में रह रहे एक अन्य व्यक्ति की रिपोर्ट भी मंगलवार को पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही गोमती नगर निवासी एक महिला व एक पुरुष की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। निशातगंज में भी एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। इस प्रकार मंगलवार को चार नए केस सामने आए हैं। सीएमओ डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि गोमती नगर के व्यक्ति के बारे में बरेली या अलीगढ़ से आने की जानकारी मिल रही है। वहीं कहीं रहकर ड्यूटी कर रहा था। इसके अलावा विरामखंड में पॉजिटिव महिला के भी दिल्ली से आने की जानाकारी प्राप्त हो रही है। जबकि एक व्यक्ति अहमदाबाद से आने के बाद क्वारंटाइन था। उसकी रिपोर्ट पॉजटिव मिली है। 112 के लिए नमूने मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोटवा छठा मील बीकेटी क्षेत्र का भ्रमण किया। सर्विलांस व कांटैक्ट ट्रैसिंग के आधार पर विभिन्न जगहों से कुल 112 संदिग्धों के नमूने लिए गए।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *