एक ओवर में ठोक डाले 43 रन, बनाया विश्व रिकॉर्ड

0
credit- cricket australia

Sports T20 Cup - Manly-Warringah v Sutherland

न्यूजीलैंड के घरेलू टूर्नामेंट फोर्ड ट्रॉफी के वन-डे मुकाबले में लिस्ट ए का एक नया कीर्तिमान बना है। दो बल्लेबाजों ने मिलकर एक ही ओवर में 43 रन बनाकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है।

यहां ‘द फोर्ड ट्रॉफी’ के तहत खेले गए 50 ओवर के मैच में एक ओवर में इतने रन बन गए कि लिस्ट-ए क्रिकेट में यह वर्ल्ड रिकॉर्ड के तौर पर दर्ज हो गया है।

दरअसल, नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स की ओर से खेलते हुए जो कार्टर (नाबाद 102 रन) और ब्रेट हैंपटन (95 रन) की जोड़ी ने सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के तेज गेंदबाज विलेम लुडिक के एक ओवर में 43 (4, 6+nb, 6+nb, 6, 1, 6, 6, 6) रन जड़ डाले।

इससे पहले रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एल्टन चिगुम्बुरा के नाम था। उन्होंने अलाऊदीन बाबू के ओवर में ढाका में शेख जमाल की तरफ से खेलते हु अबहानी लिमिटेड के विरुद्ध 39 रन बनाए थे। उनके उस एक ओवर का नजारा कुछ ऐसा थाः (nb5, w1, 6, 4, 6, 4, 6, w1, 6) ।

लिस्ट-ए क्रिकेट में एक ओवर में सर्वाधिक रन

43 जो कार्टर/ब्रेट हैंपटन (विलेम लुडिक का ओवर), हेमिल्टन, 2018/19
39 एल्टन चिगुंबुरा (अलाउद्दीन बाबू का ओवर- nb5w164646w16), ढाका, 2013/14
37 जेपी डुमिनी (एडी ली का ओवर- 666625nb6), केपटाउन, 2017/18
लिस्ट-ए क्रिकेट में वनडे इंटरनेशनल के अलावा विभिन्न घरेलू मुकाबले शामिल होते हैं। वैसे अंतरराष्ट्रीय मैच भी लिस्ट-ए के अंतर्गत आते हैं,   जिनमें खेल रही टीमों को वनडे इंटरनेशनल का दर्जा प्राप्त नहीं है। लिस्ट-ए के तहत 40 से 60 ओवर तक की एक पारी होती है

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *