फिर एक अभिनेता ने लगा ली फांसी,यह वजह बनी आत्महत्या का कारण
टीवी की दुनिया से एक बुरी खबर सामने आई है. ख़बर है कि कई टीवी सीरियल्स में पंजाबी और सिख किरदार निभाने वाले 29 साल के अभिनेता मनमीत ग्रेवाल ने आत्महत्या कर ली है. मनमीत सब टीवी के सीरियल आदत से मजबूर में भी काम कर चुके हैं और हाल ही में मनमीत एंड टीवी के सीरियल कुल दीपक में दिखे थे. दरअसल लॉकडाउन के कारण शूटिंग ठप्प होने से मनमीत कुछ दिनों से डिप्रेशन में थे और साथ ही वो आर्थिक तंगी से भी जूझ रहे थे जिसके चलते उन्होंने आत्महत्या कर ली. मुंबई के नवी मुंबई इलाके में रहते थे.
बताया जा रहा है कि काफी दिनों से मनमीत सीरियल्स में रोल पाने के लिए स्ट्रगल कर रहे थे. मनमीत शादीशुदा थे मूलरूप से वो दिल्ली में रहने वाले थे. करीब आठ साल पहले ही वो मुंबई आए थे. मनमीत अपनी पत्नी के साथ एक छोटे से फ्लैट में नवी मुंबई रहते थे. मनमीत ने अपने काम और परिवार के लिए कुछ कर्ज लिया था पर इतने दिनों से काम ना हो पाने की वजह से वो काफी परेशानी में रह रहे थे.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात उन्होंने गले में अपनी पत्नी के दुपट्टे का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली. इसके बाद उनकी पत्नी ने आसपास के लोगों से मदद मांगी लेकिन कोरोना वायरस के डर के कारण उनकी किसी ने भी मदद नहीं की. जिसके बाद गार्ड ने आकर गले की रस्सी काटी और लाश को अस्पताल लेकर जाया गया. जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
गौरतलब है कि मनमीत टीवी पर अपने सिख किरदारों के लिए जाने जाते थे. सीरियल्स के साथ ही उन्होंने कई ऐड फिल्म्स में भी काम किया था. कुछ दिन पहले ही उनके हाथ एक वेब सीरीज भी आई थी, जिसको लेकर उन्हें काफी उम्मीदे थी किन्तु लॉकडाउन के चलते इस वेब सीरीज का काम भी अटक गया था.