प्रधानमंत्री आवास पर होगी आज दूसरी बैठक,कैबिनेट के अहम फैसलों पर रहेंगी नजर
कोरोना वायरस महामारी के बीच आज केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक होने जा रही है। यह बैठक प्रधान मंत्री निवास पर होगी, यह माना जाता है कि बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं। बता दें कि एक हफ्ते में कैबिनेट की यह दूसरी बैठक होगी।
मोदी सरकार के 2.0 का एक साल कुछ ही दिन पहले पूरा हुआ है, ऐसे में केंद्र सरकार ने सोमवार को कैबिनेट की बैठक की। बैठक में कोरोना संकट में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों और किसानों को राहत देने के लिए कई घोषणाएं की गईं।
एमएसएमई में मध्यम उद्योगों के लिए निवेश की राशि 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये कर दी गई है और इन उद्योगों की परिभाषा को 14 साल के लिए बदल दिया गया है। अब केंद्रीय मंत्रिमंडल की एक और बैठक होने जा रही है, जिसमें महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं।
देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और दूसरी तरफ चक्रवात प्रकृति महाराष्ट्र और गुजरात में भी फैल रही है। इस बीच, हर कोई कैबिनेट के बड़े फैसलों पर नजर गड़ाए हुए है। पिछली कैबिनेट में किसानों के लिए बड़ी घोषणाएं की गई थीं।
कैबिनेट में यह निर्णय लिया गया है कि अब देश के किसान किसी भी बाजार और किसी भी राज्य में अपनी फसल बेच सकेंगे। मंगलवार को, प्रधान मंत्री मोदी ने सीआईआई के कार्यक्रम में कहा कि अब देश लॉकडाउन को भूलकर अनलॉक की ओर बढ़ रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने व्यापारियों को भरोसा दिलाया है कि सरकार उनके साथ है और देश की अर्थव्यवस्था जल्द ही पटरी पर आ जाएगी।