लॉकडाउन के नियमों का मजाक उड़ाते हुए थाना प्रभारी का विदाई जुलूस निकला
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रतिदिन लॉकडाउन की समीक्षा बैठक में आदेश दे रहें हैं कि पुलिस द्वारा लोगों से लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन करवाया जाए। साथ ही साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा जाए लेकिन अफसोस इस बात का है कि जिनके कंधों पर सरकार ने ये जिम्मेदारी दी है वो ही चंद लोग इन जिम्मेदारी से मुँह मोड़ रहे है।
हम बात कर रहे हैं अंबेडकरनगर की, जहां जिले में भाजपा विधायक संजू देवी की शिकायत पर बसखारी थाने से हटाए गए थाना प्रभारी मनोज सिंह को विदाई देने के लिए लॉकडाउन के नियमों को ताक पर रखते हुए जुलूस निकाला गया। जुलूस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसकी कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी को निलंबित किया गया है। बीते दिनों ही बसखारी पुलिस के रवैये से नाराज टांडा विधायक संजू ने थाने पहुंचकर लगभग धरने जैसी परिस्थित बना दी थी। वे थाने पर कई घण्टे तक डटी रहीं थीं। इस घटना पर कुछ सिपाहियों और दरोगा को हटाया गया था। एक दिन पहले ही एसओ को भी हटाते हुए जैतपुर थाने की कमान दी गई थी। इसी के बाद बसखारी में विदाई के लिए सिर्फ भीड़ ही नहीं जुटी बल्कि लॉकडाउन के नियमों को दरकिनार कर जुलूस निकला गया।
गौरतलब है कि जुलूस में शामिल एसओ समेत अधिकतर पुलिसकर्मियों ने सड़क पर निकलने के बावजूद मॉस्क नहीं पहना था। इसके अलावा निजी गाड़ियां भी जुलूस में शामिल थी और अनावश्यक ढंग से सायरन का इस्तेमाल किया जा रहा था। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा कि जुलूस में शामिल हुए पुलिस कर्मियों ने हेलमेट भी नहीं पहना था।