मृत मां को जगाते हुए बच्चे का वीडियो देख शाहरुख खान ने की मदद करने की बात

0

अभी हाल ही में मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से एक प्रवासी श्रमिक के बच्चे का दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हुआ था. दरअसल इस वीडियो में बच्चा अपनी माँ को जगाने की कोशिश कर रहा था बच्चा इस बात से बिल्कुल बेख़बर था कि उसकी माँ अब इस दुनिया में नहीं रहीं. इस वीडियो को देखने के बाद शाहरुख खान और उनके मीर फाउंडेशन ने बच्चे की मदद और आर्थिक सहायता की बात कही है.

शाहरुख खान की मीर फाउंडेशन ने दिल दहला देने वाली वीडियो के बाद प्रवासी मजदूर के बच्चे की सहायता करने का निर्णय लिया है. वीडियो में लॉकडाउन के चलते मज़दूरों को हुयी परेशानी और उनके दर्द को साफ़ महसूस किया जा सकता है. वीडियो देखने के बाद, शाहरुख खान और उनके मीर फाउंडेशन ने बच्चे की मदद और आर्थिक सहायता की पेशकश की है, ये बच्चा अभी अपने दादा-दादी के साथ हैं.

मीर फाउंडेशन ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, मीर फाउंडेशन उन सभी लोगों का शुक्रगुजार है जिन्होंने हमें इस बच्चे तक पहुंचने में मदद की जो अपनी मृत मां को उठाने का प्रयास कर रहा था. इस वीडियो ने सभी का दिल दहला दिया था. अब हम इस बच्चे को सपोर्ट कर रहे हैं और फिलहाल इस बच्चे के दादा उसकी देखभाल कर रहे हैं.

शाहरुख खान ने भी मीर फाउंडेशन के इस ट्वीट को रिट्वीट कर लिखा- आप सभी का शुक्रिया जिन्होंने हमें इस बच्चे तक पहुंचाने में मदद की. हम सभी प्रार्थना करते हैं कि ये बच्चा अपनी मां को खोने के बाद जीवन जीने की ताकत ढूंढ लेगा. मैं समझ सकता हूं कि अपने पेरेंट को खोने की फीलिंग कैसी होती है. हमारा प्यार और समर्थन तुम्हारे लिए है बेटा.


आपको बता दें कि बिहार के मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर अरविना खातून नाम की 35 वर्षीय महिला प्लेटफॉर्म पर मृत अवस्था में थी. मृतक महिला का बच्चा अपनी मृत माँ को एक चादर से ढंकते हुए नजर आया था. मृतक महिला और उसके दो छोटे बच्चे 25 मई को अहमदाबाद से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आए थे.

गौरतलब है कि शाहरुख खान ने कोरोना काल की इस मुश्किल घड़ी में देश के जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए अपने कदम बढ़ाये हैं. शाहरुख खान की समूह कंपनियां कोलकाता नाइट राइडर्स, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, मीर फाउंडेशन और रेड चिलीज वीएफएक्स ने कोविड-19 की लड़ाई में पीएम नरेंद्र मोदी और सरकार के प्रयासों का समर्थन करते हुए कई पहल की घोषणा की थी. उन्होंने महाराष्ट्र में फ्रंटलाइन मेडिकल स्टाफ के लिए 25,000 पीपीई किट भी दी थी जो इस संकट के वक्त राज्य में कोरोना वायरस महामारी का डट कर सामना कर रहें हैं.

ये भी देखें :

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *