खुलासा: इस अभिनेता ने अपने अंतिम समय में गुपचुप तरीके से दिया था कोरोना पीड़ितों के लिए दान

0

29 मई को बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इरफान खान के एक निधन को एक महीने पूरे हो गए हैं. इरफ़ान खान के निधन की खबर मिलते ही पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री शोक में चली गयी थी. कोई भी इस बात पर विश्वास नहीं कर पा रहा उनका चहेता अभिनेता अब इस दुनिया में नहीं था.


इरफान खान के निधन के एक महीने बाद उनके करीबी दोस्त जिआउल्लाह ने एक बड़ा खुलासा किया है. जिआउल्लाह कि अंतिम सांस लेने से पहले इरफान खान ने कोरोनावायरस से जूझ रहे लोगों के लिए राशि डोनेट की थी. इरफान खान को लेकर एंटरटेनमेंट वेबसाइट ‘बॉलीवुड लाइफ’ ने ‘पिंकविला’ का हवाला देते हुए ये बातें लिखी भी हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक: “इरफान खान के दोस्त जिआउल्लाह ने बताया कि कोरोनावायरस से जंग हेतु मेरी टीम फंड जुटाने में लगी हुई थी. इस दौरान इरफान खान के बड़े भाई से इस बारे में बात की तो वो मदद के लिए तैयार हो गए. उनके साथ-साथ इरफान खान ने भी उस समय हमें डोनेशन दिया था. डोनेशन देते वक्त इरफान खान ने एक शर्त रखी थी. वह यह थी कि इसके बारे किसी को ना बताया जाए.”

इरफान खान के दोस्त जिआउल्लाह ने बात को जारी रखते हुए कहा: “इरफान ये मानते थे कि अगर किसी को दान दो तो वो राज ही रहना चाहिए.” जिआउल्लाह ने इरफ़ान खान के चले जाने के बाद इस बात का खुलासा करने का कारण बताते हुए कहा कि अब इरफान खान हमारे बीच नहीं हैं इसलिए मेरी जिम्मेदारी है कि उनके अच्छे कामों को मैं दुनिया को बताउं. अगर वो जिंदा होते तो मैं ये बातें नहीं बताता.

आपको बता दें कि इरफ़ान खान के अलावा अमिताभ बच्चन,सलमान खान ,सोनू सूद, विक्की कौशल और अन्य अभिनेता भी कोरोना पीड़ितों की मदद करने के काम में जुटे हुए है.

ये भी पढ़े : 👇

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *