एयर इंडिया का विमान वापस लौटने पर कुमार विश्वास ने कसा तंज, ट्वीट पर लिखी ये बात…..

0

मॉस्को में फसे देशवासियों को वापस लाने के लिए एयर इंडिया ने शनिवार को एक फ्लाइट रवाना की थी, जिसे आधे रास्ते से ही दिल्ली वापस बुला लिया गया था.

दरअसल, दिल्ली से मॉस्को जाने वाली फ्लाइट को आधे रास्ते से इसलिए वापस बुला लिया था क्यूंकि ग्राउंड स्टाफ को पता चला था कि विमान में सवार चार पायलटों में से एक को कोरोना है.

इस मामले पर कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट करके अपनी प्रतिक्रिया दी है. कुमार विश्वास ने तंज के लहजे में कहा कि लोग शिकायत करते हैं कि हिंदी फिल्मों में अच्छी कहानियां नहीं हैं. भला इससे अच्छी कहानी और कहां मिलेगी ? कुमार विश्वास ने समाचार एजेंसी पीटीआई के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, ‘बताइए भला ? और लोग कह रहे हैं कि हिंदी फ़िल्मों में अच्छी कहानियां नहीं आ रही हैं !’

आपको बता दें कि विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय ने कहा कि विमान के वापस आने के बाद “खामी” की जांच के लिए आदेश दिया गया है. इसके अलावा एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया का ए-320 नियो विमान फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए मॉस्को जा रहा था. विमान उज्बेकिस्तान के हवाई क्षेत्र में पहुंचा था कि अधिकारियों को पता चला विमान में सवार एक पायलट कोरोनावायरस संक्रमित है.”

साथ ही डीजीसीए ने कहा, ” प्रथम दृष्टया यह मामला खामी का प्रतीत हो रहा है क्योंकि यदि पायलट कोरोना संक्रमित पाया गया था तो उसे विमान में नहीं होना चाहिए था”. जानकारी के अनुसार, विमान में कुल चार पायलट और इसके अलावा दूसरे क्रू मेम्बर भी थे.

अधिकारियों ने कहा, “विमान में कोई यात्री सवार नहीं था. जानकारी होते ही विमान को तुरंत वापस आने के लिए कहा गया. विमान शनिवार को दोपहर 12.30 बजे वापस दिल्ली पहुंचा. विमान में सवार चालक दल के सदस्यों को क्वारंटाइन किया गया है. फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए दूसरे विमान को भी भेजा जाएगा”.

ये भी देखें : 👇

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *