अमृतसर हादसा: हादसे में ट्रेन ने रामलीला के रावण दलबीर को भी कर दिया काल के हवाले

0

dalveer ravan in ramleela

पंजाब के अमृतसर में हुए दर्दनाक हादसे में रामलीला में रावण का रोल करने वाले दलबीर की भी मौत हो गई । दलबीर की मौत भी ट्रेन की चपेट में आने से ही हुई । पूरे देश में दशहरे का त्योहार मनाया गया, लेकिन पंजाब के अमृतसर में दशहरा मौत का दशहरा बन कर आया ।

दरअसल जब रावण दहन हो रहा था , तब दलबीर भी रावण दहन देखने के लिए ट्रेन की पटरी पर आकर खड़े हो गए थे । और इस बीच आचानक आई ट्रेन ने उनको भी मौत की नींद सुला दिया ।

दलबीर सालों से रामलीला में रावण का किरदार निभा रहे थे । दलबीर अपने पीछे बीवी और 8 महीने के बच्चे को छोड़ गए ।
वहीं दलबीर का परिवार हादसे का जिम्मेदार स्थानीय प्रशासन को ठहरा रहा है । जो लोगों को अलर्ट करने में नाकाम रहा ।

credit -ANI
दलबीर की बीवी

दलबीर के पूरे परिवार सदमें में है उनका रो रो कर बुरा हाल है । वहीं घर के कमाऊ बेटे के जाने के बाद दलबीर की माँ ने बहू को सरकारी नौकरी देने की बात की है ।
आपको बता दें कि ट्रेन हादसे में अभी तक 60 लोगों के मारे जाने की खबर है ।

वहीं चश्मदीदों ने बताया कि भीड़भाड़ वाले इलाके से गुजरते हुए ट्रेन की रफ्तार अमूमन कम होती है लेकिन हादसे के वक्त ट्रेन काफी तेजी से गुजरी। लोगों का कहना था कि ऐसा मंजर उन्होंने पहले कभी नहीं देखा। वे अपने परिजनों को हादसे के बाद पहचान भी नहीं पा रहे थे ।

ख़बर एक नज़र में

  • अमृतसर के पास रावण दहन के दौरान हुआ रेल हादसा
  • रावण दहन देख रहे लोग खड़े थे ट्रेन की पटरी पर
  • अचानक से आई ट्रेन और बिछा दी लाशें
  • हादसे में रामलीला में रावण का रोल करने वाले दलबीर की भी हो गई मौत
  • दलबीर की माँ ने बहू को नौकरी देने को सरकार से कहा

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *