BJP के खिलाफ पोस्ट करना वकील को पड़ा महंगा,पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
advocate arrested

हरियाणा में फरीदाबाद के एक वकील ने फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट वायरल किया।जो कि उस वकील को महंगा पड़ गया।फरीदाबाद पुलिस ने सोशल मीडिया पर झूठा मैसेज वायरल करने के आरोप में एक वकील के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।

वकील ने एक बच्चे की गोली लगी तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन में ‘तेरह साल की उम्र में गोली दई मार,फिर कहते हो अबकी बार 75 पार’ लिखकर फेसबुक पर वायरल किया था।जिस पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए सुरेंद्र सिवाच नाम के वकील को गिरफ्तार किया है।

दरअसल,भारतीय जनता पार्टी (BJP) आईटी सेल से उन्हें एक शिकायत मिली थी,जिसमें फेसबुक पर एक फोटो और कैप्शन का जिक्र किया गया था।इस शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी वकील को हाजिर होने के लिए नोटिस जारी किया गया था,लेकिन आरोपी हाजिर नहीं हुआ तो उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कहा है कि हरियाणा में कभी ऐसी कोई वारदात नहीं हुई,आरोपी ने जानबूझकर एक राजनीतिक पार्टी के खिलाफ प्रचार किया है।

हरियाणा में इस बार अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।हरियाणा में 90 विधानसभा सीटें हैं।इसको लेकर बीजेपी ने इस बार ‘अबकी बार 75 पार’ का नारा दिया है।वहीं पुलिस ने अपील की है कि बिना जांचे कोई भी ऐसी चीज सोशल मीडिया पर वायरल न की जाए,जिसकी प्रमाणिकता ना हो।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और खबरें