आज दिल्ली में बंद रहेंगे पेट्रोल पंप, दिल्ली वालों को उठानी पड़ेगी दिक्कत

0

अगर आप दिल्ली में रहते हैं या किसी काम से दिल्ली आने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है । सोमवार को लोगों को पेट्रोल के लिए दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि दिल्ली में सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे ।

file photo

दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन (DPDA) ने दिल्ली सरकार से नाराज होकर दिल्ली के करीब 400 पेट्रोल पंप को बंद करने का फैसला किया है । DPDA का कहना है कि केन्द्र सरकार के वैट में कटौती के बाद अन्य जगह वैट में कटौती कर दी गई है । लेकिन दिल्ली सरकार ने अभी तक वैट कम नहीं किया है, और इसी के खिलाफ शहर में पेट्रोल पंप बंद करने का फैसला लिया गया है ।

डीपीडीए के अध्यक्ष निश्चल सिंघानिया के मुताबिक पेट्रोल पंप सोमवार सुबह 6 बजे से मंगलवार सुबह 5 बजे तक बंद रहेंगे ।

पिछले दिनों केंद्र सरकार के वैट में कमी करने के बाद भी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में वैट कम ना करने की बात कही थी ।
दरअसल पड़ोसी राज्यों जैसे हरियाणा, उत्तर प्रदेश में वैट कम होने की वजह से लोग पेट्रोल वहां से भरवा रहे हैं। जिससे दिल्ली के पेट्रोल पंप डीलर घाटे में जा रहे हैं ।

आपको बता दें कि बीते 4 अक्टूबर को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पेट्रोल और डीजल पर 2.50 रुपए एक्साइज ड्युटी कम करने का ऐलान किया था । जिसके बाद दिल्ली के अलावा और सभी राज्यों ने वैट कम कर जनता को राहत देने की कोशिश की ।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *