भयानक रूप ले सकता है चक्रवाती तूफान ‘महा’,चेतावनी जारी
मौसम विभाग ने शुक्रवार को दक्षिण भारत में तूफान ‘महा’ को लेकर चेतावनी जारी कर दी है। मछुआरों के लक्षद्वीप क्षेत्र और उससे सटे दक्षिण-पूर्व अरब सागर, मध्य अरब सागर समेत केतका-गोवा-महाराष्ट्र तटों पर ना जाने की सलाह दी गई है। साथ ही लक्षद्वीप के कलपेनी द्वीप पर गुरुवार को भारी बारिश से काफी तबाही हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों में पश्चिम-पूर्वी अरब सागर पर स्थिति और ज्यादा बिगड़ने की आशंका है।
खतरनाक रूप ले सकता है चक्रवाती तूफान
मौसम विभाग का कहना है कि चक्रवाती तूफान ‘महा’ आने वाले 24 घंटों में पूर्व-मध्य अरब सागर में एक भयानक रूप ले सकता है। विभाग ने लक्षद्वीप के आस-पास के इलाकों में तूफान से भयंकर तबाही होने की आशंका जताई है। इसके अलावा वहां के इलाकों में भारी बारिश होने की भी संभावना है जबकि कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।
क्या हैं चक्रवाती तूफान महा से निपटने के इंतजाम
चक्रवाती तूफान ‘महा’ तेजी से लक्षद्वाप की ओर बढ़ रहा है। इस खतरे को भांपते हुए गृह मंत्रालय ने बुधवार को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति की एक बैठक बुलाई थी। इस बैठक में तूफान आने से पहले उससे बचाव में की जा रही तैयारियों पर चर्चा की गई थी।
केरल में 1,000 से ज्यादा लोगों को 11 राहत शिविरों में भेजा गया
वहीं केरल में बृहस्पतिवार को बारिश हुई और 1,000 से ज्यादा लोगों को 11 राहत शिविरों में भेजा गया है। उन छह मछुआरों की तलाश की जा रही है जो अब तक घर नहीं लौटे हैं।