भूकंप के झटके से दहल गया उत्तर भारत, POK में इतने लोगों ने गवांई जान

0

आज शाम भारत के कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए है।यह झटके कश्मीर, पंजाब, हरियाणा,एनसीआरमें महसूस किए गए।दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके से डरकर लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।यह भूकंप के झटके4:35 मिनट पर महसूस किए गए थे।

भकंप में अबतक 5 लोगों की मौत हो गई है और सैकड़ो लोग घायल हो गए है।भूकंप सेपाक अधिकृत कश्मीर में इस भूकंप का काफी असर देखने को मिला है।यह झटके दिल्ली,एनसीआर पंजाब और हरियाणा में भी में भीमहसूस हुए हैं।रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई है।इसका केंद्र पाकिस्तान के लाहौर से 173 किमी दूर उत्तर-पश्चिम की ओर था।

यह जगह पाकिस्तान के लहौर शहर से 173 किमी दूर है।इस भूकंप के झटके भारत के पंजाब,दिल्ली,कश्मीर,हिमाचल प्रदेश की अलग- अलग जगह महसूस हुए हैं।अभी तक जो खबर आ रही हैं उनके हिसाब से कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है।इससे पहले इस तीव्रता का भूकंप 2005 में आया था।जिसकी तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 7.1 नापी गई। जब इसकी वजह से पहले लोगों की जान भी चली गई थी।लेकिन इस बार मरने वालों की संख्या 5 है और सैकड़ों घायल है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *