बिहार: बीमार बच्चे को हाथ में लेकर रोती रहीं माँ पर नहीं मिली एम्बुलेंस, बच्चे की मौत, पढ़े पूरा घटनाक्रम

0

बिहार के जहानाबाद जिले के सदर अस्पताल में अरवल जिला के कुर्था प्रखंड के शाहपुर गांव से आए 3 वर्षीय रिशु कुमार को एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराए जाने की वजह से उसकी मौत हो गई। जिसके बाद डीएम नवीन कुमार ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और एडीएम की रिपोर्ट के आधार पर उन्होंने सदर अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक कुणाल भारती को निलंबित कर दिया है और उस वक्त ड्यूटी पर तैनात 2 चिकित्सकों एवं 4 नर्सों से स्पष्टीकरण की मांग भी की गई है।

बता दें कि शुक्रवार को शाहपुर गांव निवासी रिशु कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था। जहां उसने दम तोड़ दिया ।रिशु के परिजनों ने आरोप लगाया था कि सदर अस्पताल ने उन्हें बगैर उचित इलाज किए हुए ही पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था। लेकिन, पीएमसीएच ले जाने के लिए एंबुलेंस उपलब्ध नहीं करायी गयी। एंबुलेंस उपलब्ध ना होने और पूरा इलाज ना मिलने के कारण रिशु कुमार की मौत हो गई।

मामला संज्ञान में आते ही डीएम नवीन कुमार ने इसे गंभीरता से लिया और एडीएम अरविंद कुमार मंडल से मामले की जांच करवाई। एडीएम ने अपनी जांच में पाया कि मृतक बच्चे के परिजनों का आरोप सही है। डीएम ने इस पर कार्रवाई करते हुए सदर अस्पताल के उपाधीक्षक सहित दो चिकित्सकों एवं 4 नर्सों को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए उनसे जवाब तलब किया गया है। डीएम नवीन कुमार ने एंबुलेंस की सुविधा देने वाली एजेंसी के सुपरवाइजर को भी हटाने का आदेश दिया है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *