एमएलसी बृजेश सिंह’प्रिंशु’ ने कोरोना राहत कोष में एक करोड़ रुपये और एक माह वेतन देने का किया ऐलान

0

जौनपुर : पूरा देश कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है. कोरोना से निपटने के लिए 29 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ‘इमर्जेंसी फंड’ का एलान किया था. इसमें छोटी-बड़ी राशि दान में दी जा सकती है. इस रकम का इस्‍तेमाल मौजूदा संकट से निपटने में किया जाएगा. पीएम ने सभी लोगों से इस फंड में डोनेट करने की अपील की थी.

देश के सभी सांसदों ने अपना निधि देने का ऐलान किया है। इसी क्रम में एमएलसी(सदस्य विधान परिषद जौनपुर) बृजेश सिंह ‘प्रिंसू’ ने कोविड-19 कोरोना वायरस से रोकथाम और उपचार के लिए अपनी सांसद निधि से 1 करोड़ रुपए जौनपुर की जनता के लिए कोविड केयर फंड में दिया हैं। यह धनराशि मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से एक करोड़ रुपये व एक माह का वेतन को कोविड केयर फंड में जमा कराने का आग्रह किया है। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार की तरफ से तमाम प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन मास्क और सेनेटाइजर की कमी से लोगों में परेशानी है। खासकर गरीब वर्ग के लोगों को मास्क और सेनेटाइजर न मिलने से उनके अंदर डर का माहौल बना हुआ है। इसी के दृष्टिगत जौनपुर सदस्य विधान परिषद बृजेश सिंह ‘प्रिंसू ने अपने एमएलसी निधि से 1 करोड़ रुपए व अपना एक माह का वेतन देने की संस्तुति की है। उन्होंने जनपदवासियों के बचाव के उपकरण व मास्क और सेनेटाइजर खरीद के लिए सीडीओ के माध्यम से कोविड केयर फंड के राहत कोष में देने का ऐलान किया है।

आपकों बता दें कि इससे पहले भी वो 20 लाख की धनराशि की मदद कर चुके है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और खबरें