श्रीनगर: आतंकवादियों ने किया ग्रेनेड हमला, 20 घायल, एक की मौत

0

जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में आतंकवादियों ने सोमवार को ग्रेनेड हमला किया। इस आतंकी वारदात में 20 से अधिक नागरिक घायल हो गए, जबकि एक अन्य नागरिक की मौत हो गई है। सुरक्षाबलों और पुलिस ने इलाके की घेराबंदी करके आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है, वहीं घायलों को इलाज़ के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।आतंकवादियों ने सोमवार को श्रीगनर के मौलाना आजाद मार्ग इलाके में ग्रेनेड हमला कर दहशत फैलाने की कोशिश की। इस हमले में आठ लोग घायल हो गए जबकि एक नागरिक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिला निवासी के रूप में हुई है। जोकि घाटी में रहकर खिलौने बेचने का काम करता था। हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

आतंकवादी लगातार लोगों में खौफ फैलाने के लिए इस तरह की वारदातों को अंजाम देते आ रहें हैं। इससे पहले 29 अक्तूबर को कश्मीर घाटी के अनंतनाग और बारामूला जिले में आतंकियों ने ताबड़तोड़ वारदातें अंजाम दी थीं।

बिजबिहाड़ा में रात को आतंकियों ने कटड़ा निवासी एक ट्रक चालक की हत्या कर दी, जबकि सोपोर में बस स्टैंड के नजदीक दो बार ग्रेनेड हमले किए। ये दोनों घटनाएं यूरोपीय यूनियन के सांसदों के कश्मीर दौरे से एक दिन पहले अंजाम दी गई थीं।

अनंतनाग और श्रीनगर में पहले भी आतंकवादी दाग चुके हैं ग्रेनेड

वहीं 12 अक्तूबर को आतंकियों ने भीड़ को निशाना बनाते हुए हरि सिंह हाई स्ट्रीट इलाके में ग्रेनेड हमला किया था। जिसमें एक महिला समेत सात स्थानीय नागरिक घायल हो गए थे। आतंकियों द्वारा यह हमला भी लोगों में दहशत फैलाने के उद्देश्य से ही किया गया था।    

लाल चौक से केवल डेढ़ किलोमीटर दूर महाराजा बाजार इलाके से सटे हरि सिंह हाई स्ट्रीट इलाके में आतंकियों ने भीड़ को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड दागा। ग्रेनेड सड़क किनारे गिरकर फट गया, जिससे आसपास से गुजर रहे स्थानीय लोग घायल हो गए। वहां खड़ी कुछ गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा था।

अनंतनाग और श्रीनगर में पहले भी दाग चुके हैं ग्रेनेड
इससे पहले 5 अक्तूबर को अनंतनाग में आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया था। डीसी ऑफिस के बाहर किए गए हमले में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी और एक पत्रकार समेत 14 लोग घायल हुए थे। घाटी में यह दूसरा ग्रेनेड हमला था। इससे पहले 28 सितंबर को श्रीनगर के नवाकदल इलाके में सीआरपीएफ  की 38वीं बटालियन के जवानों पर भी ग्रेनेड हमला किया गया था। इसी दिन रात में आतंकियों ने हमला कर पीडीपी के पूर्व कार्यकर्ता सज्जाद अहमद मंटू को घायल कर दिया था।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और खबरें