नेशनल फिल्म अवार्ड्स में कांतारा फिल्म को मिले दो नेशनल अवार्ड
मंगलवार को हुए 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में ‘कांतारा’ फिल्म को बड़ी जीत हासिल हुई। जनता द्वारा इस फिल्म को सबसे ज्यादा पसंद किया गया था, अब इस फिल्म ने दो नेशनल अवॉर्ड हासिल करके जनता को और भी ज्यादा खुश कर दिया है। अवार्ड मिलने के बाद इस फिल्म के लीड एक्टर और डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी ने इस खास मौके पर अपनी खुशी जाहिर की है।
70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में 2022 में इस प्रोडक्शन हाउस की दो फिल्मों का जलवा देखने को मिला । फिल्म ‘कांतारा’ और ‘केजीएफ’ दोनों ने ही अपने नाम दो अवॉर्ड हासिल कर कामयाबी के शिखर पहुंची। आपको बता दें कि फिल्म ‘कांतारा’ को बेस्ट पॉपुलर फिल्म का अवॉर्ड दिया गया है।वहीं बात करें फिल्म के लीड हीरो ऋषभ शेट्टी की तो उनको बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया है।
दो अवार्ड मिलने के बाद पूरी प्रोडक्शन की टीम के साथ ही ऋषभ शेट्टी भी काफी ज्यादा खुश हैं ।वो फूले नहीं समा रहे हैं। साथ ही उन्होंने अपनी खुशी को जाहिर करते हुए फिल्म को बनाने में आई मुश्किलों को भी याद किया।