क्या सलीम खान को सलमान खान की चिंता सता रही है?

0

मुंबई में जब से एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी की दिनदहाड़े हत्या की गई है तब से मुंबई में मातम सा छाया हुआ है। सलमान खान के फैंस सलमान खान को लेकर काफी ज्यादा चिंता में है उन्हें उनके जान से मारने की धमकी का डर सता रहा है। जब से बिश्नोई ग्रुप ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी है तब से मुंबई पुलिस ने सलमान खान की सिक्योरिटी को और भी ज्यादा टाइट कर दिया है। सिर्फ इतना ही नहीं उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर भी कड़ी सिक्योरिटी का पहरा लगाया गया और पनवेल में स्थित उनके फार्म हाउस में भी सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। बाबा सिद्दीकी की हत्या भी ,सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई की दुश्मनी से जोड़ी जा रही है।इन्हें सबके बीच सलमान खान के पिता और स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान ने इन सभी दावों को लेकर बड़ी बातें कहीं हैं। सलीम खान ने इन सभी दावों को पूरी तरह बेबुनियाद बताते हुए खारिज कर दिया है। उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से मिल रही धमकियों पर भी रिएक्ट किया है।एबीपी न्यूज़ पर खास बातचीत पर सलीम खान ने सलमान खान को जान से मारने वाली धमकी पर भी बात की जिसमें उन्होंने बताया कि ‘आज सभी बातें निपटा दीजिए, बाद में मौका मिले ना मिले।लोगों ने इधर-उधर कह रखा है कि छोड़ेंगे नहीं, छोड़ेंगे नहीं।कोई तो सक्सेसफुल होगा। मैं किसी से डरता नहीं हूं, मैं बहुत कंफर्टेबल हूं।कोई प्रॉब्लम नहीं है।जब सलीम खान से यह पूछा गया कि क्या आपको किसी तरह की कोई टेंशन है?तब उन्होंने बताया कि ‘एक जो आजादी थी वो नहीं है, यहां नहीं जाना, वहां नहीं जाना। ये नहीं करना, वो नहीं करना।पुलिस वाले जो कह रहे हैं वो आपको सुनना पड़ेगा। उसमें ये तो नहीं करना है कि नहीं हम तो निकलेंगे।मैं बिल्कुल ठीक हूं।एक जमाने से हम जहां बैठते थे, पुलिस वाले कह रहे हैं वहीं नहीं बैठे, कोई कंपाउड के बाहर से फायरिंग कर सकता है।यहां बैठते तो कहते हैं यहां गोलियां चली हैं, तो यहां नहीं बैठे। तो ठीक हैं।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *