स्त्री 2 के सक्सेस क्रेडिट को लेकर श्रद्धा कपूर ने क्या कहा?

इस साल सिनेमा जगत की तमाम फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस में गदर मचा दिया । जिसमें से एक डायरेक्टर अमर कौशिक द्वारा निर्देशित की गई फिल्म स्त्री 2 है। जो की 2018 की हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री की सीक्वल है। जहां बॉक्स ऑफिस पर फिल्में हिट गई तो बहुत सी फिल्में फ्लॉप भी गई। ऐसे में जब थिएटर्स में खामोशी छाई हुई थी तभी अमर कौशिक की फिल्म स्त्री 2 सर कटे का आतंक सभी सिनेमा घरों में रिलीज की गई। तब स्त्री 2 को दर्शकों ने जबर्दस्त रिस्पॉन्स के साथ बेशुमार प्यार लुटाया। इस फिल्म ने करोड़ों की कमाई करने के साथ ब्लॉकबस्टर भी साबित हुई।जैसे-जैसे दिन बीत गए स्त्री तूने उम्मीद से बढ़कर बंपर कमाई की इस फिल्म ने दुनिया भर में 856 करोड रुपए से भी ज्यादा की कमाई की सिर्फ इतना ही नहीं फिल्म को जबरदस्त सक्सेस ही मिली। इसी बीच अब सक्सेस क्रेडिट को लेकर पीआर लड़ाई शुरू हो गई।दरअसल इस फिल्म के सक्सेस क्रेडिट को लेकर आधे लोगों ने श्रद्धा कपूर को क्रेडिट दिया तो अन्य ने राजकुमार राव को क्रेडिट दिया। अब इन्हीं सब विवादों के बीच श्रद्धा कपूर ने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए जवाब दिया है जिसमें उन्होंने स्त्री-थ्री को लेकर भी बड़ा अपडेट दिया।मुंबई में स्क्रीन मैग्जीन में री-लॉन्च इवेंट के समय श्रद्धा ने याद किया कि जब 2018 में स्त्री रिलीज़ हुई थी, तो इसमें जुडे सभी लोग अपने करियर में अलग-अलग पॉइंट्स पर थे, और मैडॉक फिल्म्स अभी भी अपने पैर जमा रही थी। जिसमें श्रद्धा ने कहा, कि “जब मैंने पहला पार्ट सुना, तो मुझे लगा कि मुझे पहले ऐसी स्क्रिप्ट नहीं मिली थी. यह एक अर्बन लीजेडं पर बेस्ड थी और इसे सुनते समय मैं सचमुच सोफे से गिर गई. मुझे बहुत ख़ुशी हुई कि वे मेरे पास आये. ये प्योर एंटरटेनमेंट था – मैं डायलॉग्स और सीन्स पर हंसी, और मुझे इस रहस्यमय लड़की का किरदार निभाना पसंद आया जो आती है और चली जाती है.”