कोरोनवायरस के चलते रद्द हो जाएगा आईपीएल? पढ़ें पूरा घटनाक्रम
देश में फैली महामारी कोरोनवायरस चलते आईपीएल पर बिजली गिर सकती है कोरोनवायरस के कारण आईपीएल के रद्द होने की आशंका बढ़ रही है।महाराष्ट्र में बुधवार को इस क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर सभी मंत्रियों की बैठक हुई।
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश तोपे ने बुधवार को बताया, ‘कैबिनेट बैठक में सभी मंत्री इस बात पर सहमत हुए हैं कि मौजूदा खतरे को देखते हुए आईपीएल की तारीख या तो आगे बढ़ा दी जानी चाहिए या फिर इसे रद्द कर देना चाहिए। हालांकि इस पर अंतिम फैसला गुरुवार को लिया जाएगा। इसके अलावा विधानसभा का सत्र भी आगे बढ़ाया जा सकता है या फिर इसे स्थगित किया जा सकता है।’
आपको बता दें कि मद्रास हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है उस याचिका में केंद्र सरकार से आईपीएल को रद्द कराने की गुहार लगायी गयी है। हाईकोर्ट में दायर इस याचिका में कहा गया है कि कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाले आईपीएल को रद्द किया जाए।
गौरतलब है कि दिल्ली में मंत्रियों के समूह की उच्च स्तरीय बैठक हुई, जिसमें कोरोनावायरस की मौजूदा स्थिति और उससे निपटने के उपायों पर चर्चा हुई। साथ ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी बुधवार को कोरोनावायरस से सुरक्षा को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की। इस बैठक में बचाव के उपाय और तैयारियों पर चर्चा भी की गयी।
याद रहे कि भारत में कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा मामले केरल के है।