30 हज़ार नौकरियां देगीं ये कंपनियां, रहें तैयार
देश की चौथी सबसे बड़ी कंपनी एचसीएल(HCL) ने 30 हज़ार लोगों को नौकरियां देने की योजना बनायी है। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि आउटसोर्सिंग सर्विस की मांग बढ़ने के चलते ये मौके बनेंगे।
बयान में कहा कि कंपनी इस बार व्यापक स्किल वाले इंजीनियर की भर्ती करेगी।
आपको बता दें कि इससे पहले कंपनी ने एक डेवलपमेंट लाइफसाइकिल में विशेषज्ञता वाले पेशेवरों की भर्ती पर फोकस रखा था।
गौरतलब है कि 30 सितंबर 2018 तक कंपनी में कर्मचारियों की संख्या 1,27,875 थी। वहीं इस साल सितंबर तिमाही में कंपनी ने 3,754 लोगों की नई भर्तियां की थी।
30 हजार नौकरियां देने की तैयारी-
आपको बता दें कि कंपनी ने पिछले दिनों अपने तिमाही नतीजों का ऐलान किया था। इस दौरान कंपनी ने अपनी भविष्य की योजनाओं का भी खुलासा किया था।
कंपनी का कहना है कि आमदनी को बढ़ाने के लिए लिए कंपनी ने इस वित्त वर्ष में 25,000 से 30,000 लोग को हायर करने का प्लान बनाया है।
क्यों होगी भर्ती ?
आपको बता दें कि कंपनी ने कई बड़ी डील की है, जिससे उसे इन डील्स के लिए ज्यादा कर्मचारियों की जरूरत पड़ेगी।
इसने डिजिटल एंड एनालिटिक्स, क्लाउड, आईओटी, साइबर सिक्योरिटी और दूसरी सेवाएं से जुड़ी 17 बड़ी डील की है।
किस तरह की होंगी नौकरियां-
एक्सपर्ट्स का कहना है कि आईटी कंपनियों ने इस बार अपने बिजनेस मॉडल में बदलाव किया है। इसलिए कंपनी का फोकस फ्रेशर्स सहित सभी तरह की भर्तियों पर रहेगा।