एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी: भारत ने पाकिस्तान को दी करारी मात, आज भिड़ेगा जापान से
भारत ने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट में चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 3-1 अंतर से करारी मात दी। आपको बता दें कि इससे पहले भी भारत ने पाक को चैंपिंयस ट्रॉफी में 4-0 से और एशियाई खेलों में 2-1से करारी शिकस्त दी थी।
एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की ये लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले भारत ने मेजबान ओमान को 11-0 के अंतर से मात देकर अपने अभियान की शुरुआत की थी। उसने अपने शानदार खेल का सिलसिला दूसरे मैच में भी जारी ऱखा।
पाकिस्तान की तरफ से एकमात्र गोल मोहम्मद इरफान जूनियर ने किय़ा, जिन्होंने शुरुआती मिनट में ही एक गोल कर पाकिस्तान को 1-0 से बढ़त दिला दी थी। लेकिन मनप्रीत के 24वें मिनट में किए गए गोल ने भारत को बराबरी पर ला दिया ।
इसके बाद मनदीप सिंह ने 33वें मिनट औरव दिलप्रीत ने 44वें मिनट में गोल दाग कर भारत को एक शानदार जीत दिला दी ।
मैच में भारतीय कप्तान को मैन ऑफ द मैच चुना गया । उनहोंने कहा कि पाकिस्तान ने मैच के शुरुआत में अच्छा खेला लेकिन हमने पलटवार कर सही लय हासिल कर ली और मैच जीत लिया ।
उन्होंने कहा कि अगला मुकाबला जापान से है जो एक मजबूत टीम है और जिसके लिए हमको अपने क्षेत्र रक्षण पर काम करना पड़ेगा ।
आज होगी जापान से भिड़ंत
रविवार को भारत का मुकाबला जापान से होगा जो शनिवार को 2-0 से दक्षिण कोरिया को पछाड़ चुकी है।
वहीं शनिवार को खेले गए मुकाबले मे जापान की तरफ से पेनाल्टी कॉर्नर विशेषज्ञ शोटा यामादा ने 18वें मिनट और मातसुमोतो ने 51वें मिनट में गोल कर जापान को जीत दिलाई ।
श्रीजेश के हुए 200 अन्तरराष्ट्रीय मैच पूरे
भारतीय गोलकीपर पी आर श्रीजेश ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए अपने 200 अन्तरराष्ट्रीय मैच पूरे कर लिए । श्रीजेश 2011 से भारतीय टीम का नियमित हिस्सा हैं । केरल के इस बेहतरीन खिलाड़ी ने अपना पहला मैच श्रीलंका के विरुद्ध 2006 में खेला था ।