ब्रेस्ट कैंसर की जंग लड़ने के बीच, हिना खान ने मुस्कुराकर की रैंप वॉक
ब्रेस्ट कैंसर की जंग लड़ने के बीच, हिना खान ने मुस्कुराकर की रैंप वॉक टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से फेमस हुई एक्ट्रेस हिना खान ने अपनी एक्टिंग करियर कॉलेज के दिनों से ही शुरू कर दिया था। एक्ट्रेस ने पहला टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से डेब्यू किया था।जिस शो में हिना खान ने ‘अक्षरा’ का किरदार निभाया था जिस किरदार को जनता ने बेशुमार प्यार दिया था।
इस किरदार से एक्ट्रेस ने लोगों का ऐसा दिल जीत लिया था कि लोग उन्हें आज भी याद करते हैं।फैंस के इसी बेशुमार प्यार की वजह से बीते कई महीनों से ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं हिना खान मुश्किल वक्त में भी मुस्कुरा कर लोगों को प्रेरणा दे रही है।
ब्रेस्ट कैंसर होने के बावजूद भी वह रैंप वॉक कर रही है। जनता की दुआओं और प्यार की वजह से ही वो ब्रेस्ट कैंसर की जंग लड़ने के बीच में मुस्कुराकर रैंप वॉक कर पा रही है। इस मुश्किल घड़ी में भी चेहरे पर स्माइल करते हुए वो दूसरों को प्रेरित कर रही हैं। और दूसरों को कैंसर से लड़ने का साहस भी दे रही है।