इस जानलेवा वायरस ने मचाया दो देशों में हाहाकार, 41 लोगों की गयी जान

0

कोरोना वायरस  जिस  प्रकार से चीन में तबाही मचा रहा है उसके चलते भारत के कई शहरों में  भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। चीन में कोरोना वायरस से अब तक कुल 41 लोग अपनी जान गवा चुके है।इसके अलावा 10 देशों  के 800 से ज्यादा लोग इससे  ग्रसित हुए है।  मुंबई में  भी  4 संदिग्ध पाए गए और केरल में एक नर्स में कोरोना वायरस होने  की पुष्टि की  गयी है। जिसके चलते चीन से केरल आए 80 लोगों पर  नजर रखी जा रही है। एक्सपर्ट्स  का मानना है कि कम से कम 10 हजार लोग इसकी चपेट में आ चुके है। इसके साथ उन्होंने चेतावनी भी दी है कि कोरोना वायरस के 100 मामलों में कम से कम दो लोगों की मौत  हो सकती है।

बुद्धा सर्किट में चीन से आने वाले सैलानियों को देखते हुए बिहार सरकार ने दिशा-निर्देश जारी  किए हैं. बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि स्वास्थ्य विभाग ने जिलों  को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी गाइडालाइन को साझा किया है जिसके मुताबिक जिलों को इस रोग से संबंधित समीक्षा, निगरानी, संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए तैयारी रखने के लिए निर्देशित किया गया है। इसके अलावा  इस बात को भी अंकित किया गया है  कि राज्य में पयर्टन के उद्देश्य से बुद्धा सर्किट पयर्टनस्थलों पर चीन और उसके सीमावर्ती देशों से सैलानियों का आवागमन रहता है। इस बात को ध्यान में रखते  हुए स्वास्थ्य विभाग ने हवाईअड्डों के अधिकारियों से संपर्क कर हवाईअड्डों पर थमर्ल स्क्रीनिंग के विषय पर विमर्श करने और सतर्कता रखकर भारत सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने को गया है। कोरोना वायरस से बचने के लिए कई भारतीय चीन जाने की योजना को भी रद्द कर चुके है ।

कोरोना वायरस के बारे में आपको बता दें कि इस वायरस का पहला केस  चीन के  वुहान शहर में देखा गया।  ये वायरस जानवरों और इंसानो को प्रभावित करता है। ये एक RNA वायरस है जिसका तात्पर्य है कि ये शरीर के अंदर कोशिकाओं में टूट जाता है और उनका उपयोग खुद को पुनः उत्पन्न करने के लिए करता है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) के अनुसार, यह वायरस सी-फूड से जुड़ा है और इसकी शुरुआत चाइना के हुवेई प्रांत के वुहान शहर के एक सी-फूड बाज़ार से ही हुई मानी जा रही है। कोरोना वायरस विषाणुओं के परिवार का है और इससे लोग बीमार पड़ रहे हैं। यह वायरस ऊंट, बिल्ली और चमगादड़ सहित कई पशुओं में भी प्रवेश कर रहा है। डब्ल्यूएचओ ने इस बात का अंदेशा भी जताया है कि यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में भी फैल सकता है।

वायरस बहुत ही घातक वायरस है जिसका अभी तक  इसका कोई सटीक उपचार नहीं मिला पाया है। ये वाइरस  खांसी ,चीख तथा संक्रमित व्यक्ति के बर्तन इस्तेमाल करने से भी हो सकती है।

कोरोना वायरस के लक्षण इस वायरस से संक्रमित होने के 14  दिन बाद दिखते है। इस संक्रमण से संक्रमित लोगो को  बुखार ,खासी , गले में दर्द और सांस लेने में दिक्कत होने लगती  है। 

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *