अश्वेत की मौत पर क्रिस गेल ने कही ‘क्रिकेट में रंगभेद’ होने की बात, अन्य सेलिब्रिटी भी कर चुके है टिप्पणी
अमेरिका में 46 वर्षीय जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद अमेरिका में दंगे हो रहे है. सैंकड़ों लोग जॉर्ज को इंसाफ दिलाने के लिए सड़कों पर उतर आए हैं. अमेरिका के लोग पुलिस और सरकार पर अश्वेत विरोधी होने का आरोप लगाया जा रहा है. 25 मई को मिनियापोलिस से आरम्भ हुआ ये विरोध प्रदर्शन यूएसए समेत पूरी दुनियाभर में फैल चुका है. हॉलीवुड के बड़े से बड़े गायकों के अलावा अब क्रिकेटर भी जॉर्ज को इंसाफ दिलाने की इस मुहिम में जुड़ गए हैं. इस बीच कैरेबियाई क्रिकेटर क्रिस गेल ने भी नस्लभेद को लेकर अपनी बात रखी है.
क्रिस गेल ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साँझा की है. स्टोरी पर उन्होंने लिखा, ‘किसी अन्य की तरह अश्वेत लोगों की जिंदगी भी मायने रखती है. नस्लवादी लोगों को शर्म आनी चाहिए. मैंने दुनिया की यात्रा की है और खुद के लिए भी नस्लीय टिप्पणी का अनुभव किया है क्योंकि मैं अश्वेत हूं. सिर्फ फुटबॉल में रंगभेद नहीं होता बल्कि क्रिकेट भी इससे अछूता नहीं. यहां तक की अश्वेत होने पर टीमों में भी है. मुझे इस छड़ी का अंतिम सिरा मिल गया है. अश्वेत और शक्तिशाली. अश्वेत और गर्व.’
क्रिस गेल के अलावा कई और खिलाड़ी भी इस घटना पर अपना आक्रोश जाहिर कर चुके है. जिसमें लॉस एंजिल्स लेकर्स के बास्केटबॉल खिलाड़ी लेबरन जेम्स, बोस्टन सेल्टिक्स के जेलेन ब्राउन, ड्रेटॉयट पिस्टंस के कोच ड्वेन पुलिसिया दमन इस सूची में शामिल है.
पूर्व बास्केटबॉल खिलाड़ी माइकल जॉर्डन ने भी ट्वीट कर इस घटना पर अपना गुस्सा व्यक्त किया था.
युवा टेनिस सनसनी कोको गॉफ ने भी जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद वीडियो साँझा करते हुए पूछा था कि अगला नंबर मेरा तो नहीं है? जर फुटबॉल क्लब बोर्सिया डॉर्टमंड के खिलाड़ी भी फ्लॉयड की हत्या पर बुंदेसलीगा में पैडरबॉर्न के खिलाफ मैच में ‘जस्टिस फॉर फ्लॉयड’ लिखी टी-शर्ट पहनकर खेलने उतरे.
बोरुसिया मूंचेनग्लैडबैक के खिलाड़ी मार्कस थूरम यूनियन बर्लिन के खिलाफ मैच में गोल करने के बाद फ्लॉयड की याद में घुटने टेककर बैठे थे.
दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने भी रंगभेद के खिलाफ एक वीडियो शेयर किया था.
विरोध प्रदर्शन से अमेरिका में मामला इतना बिगड़ चुका है कि सुरक्षा में तैनात सीक्रेट सर्विस एजेंट्स राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को वाइट हाउस में बने सुरक्षात्मक बंकर में लेकर जाना पड़ा. मौके पर पहुंची वॉशिंगटन पुलिस ने वाइट हाउस के आसपास से उपद्रवियों को भगा दिया था. प्रशासन ने वाशिंगटन डीसी समेत 40 शहरों में कर्फ्यू लगा दिया. एक न्यूज़ एजेंसी के अनुसार 40 शहरों में कर्फ्यू लगा दिया गया है साथ ही साथ 15 शहरों में 5,000 राष्ट्रीय गार्ड तैनात कर दिए हैं. इसके अलावा वाशिंगटन डीसी में अतिरिक्त 2,000 गार्ड की तैनाती हो सकती है. नेशनल गार्ड ब्यूरो के प्रमुख जनरल जोसेफ लेंगयेल ने कहा कि अमेरिका के 15 शहरों में कुल 5,000 गार्ड सैनिक और एयरमैन प्रदर्शन को रोकने के लिए सरकार का समर्थन कर रहे हैं.
ये भी देखे –