लॉकडाउन के बाद शूटिंग शुरू करने पर बोनी कपूर ने कही ये बात
बोनी कपूर ने लॉकडाउन ख़त्म होने के बाद शूटिंग को फिर से शुरू करने की बात को लेकर लोगो के सामने अपनी बात रखी है, बोनी कपूर की आने वाली फिल्म ‘मैदान’ की शूटिंग इन दिनों लॉकडाउन के चलते पेंडिंग है.
आपको बता दें कि बोनी कपूर की अपकमिंग फिल्म मैदान के लिए 16 एकड़ में सेट तैयार किया गया था, जिसे फिलहाल लॉकडाउन के चलते हटा दिया गया.है. इसके साथ ही कई इंटरनेशन क्रू को भी लॉकडाउन के कारण वापस भेजना पड़ा है. मैदान’ की रुकी हुई शूटिंग लॉकडाउन के बाद फिर से चालू करने के बारे में बात करते हुए बोनी कपूर ने कहा, “मैदान 1952 से 1962 के बीच हुई सच्ची घटनाओं पर आधारित है, जिसे “फुटबॉल के सुनहरे दौर” के बारे में भी जाना जाता है. इस फिल्म में सुपरस्टार अजय देवगन हैं.
यह भारत में प्रोड्यूस की गई सबसे बड़ी फिल्मों में से एक होगी. हमने इसके लिए मुंबई में करीब 16 एकड़ में फैला एक विशाल सेट तैयार किया. जैसे ही शूटिंग शुरू होने वाली थी, पूरी दुनिया में महामारी फैल गई. हमें क्रू की सुरक्षा सुनिश्चित करनी थी, ऐसे में हमें सभी को अपने घर वापस भेजना पड़ा. सेट को मुंबई में होने वाली बारिश के कारण हटाना पड़ा. अब इसे बनाने में करीब दो महीने लगेंगे. “बोनी कपूर ने आगे कहा, “मैदान’ (Maidan) की शूटिंग सेट तैयार होने के बाद नवंबर में ही शुरू की जा सकती है. इससे हमें बड़े पैमाने पर नुकसान होगा. शुक्र है कुछ इनडोर और आउटडोर ट्रेनिंग की, जो लखनऊ और कोलकाता में पहले ही शूट कर ली गई थी.”
इसके साथ ही बोनी कपूर ने वलीमई के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया, “यह फिल्म अमिताभ बच्चन की पिंक की रीमेक है, जो पवन कल्याण के साथ बनाई जा रही है. यह फिल्म सोशल ड्रामा है, जिसकी केवल 10-15 दिन की ही शूटिंग बाकी रह गई थी. वलीमई एक एक्शन फिल्म है, जिसमें अजीत कुमार नजर आएंगे.”
लॉकडाऊन से शोटिंग शुरू करने की बात के साथ ही बोनी कपूर ने लॉकडाउन का एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर है इसका भी जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “भारत में मनोरंजन उद्योग, जो कि एक साल में करीब 2000 से भी ज्यादा फिल्मों का निर्माण करता है. उसपर गंभीर असर पड़ने वाला है. उत्पादन, प्रदर्शनी, वितरण और सभी सिनेमाघर बंद हैं. ऐसे में कंपनी और उद्योग बिना किसी आय और नुकसान के रिपोर्ट करेंगे. सफेदपोश अधिकारियों से लेकर दिहाड़ी मजदूरों तक, सभी को नौकरी और सैलरी में कटौती का सामना करना पड़ रहा है.”
जाहिर है कि देश में कोरोना वायरस के चलते कई उद्योगों पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है. साथ ही साथ एंटरटेनमेंट की दुनिया भी पूरी तरह से बंद है जिसके चलते कई फिल्मों की शूटिंग फिलहाल रुकी हुयी है.
ये भी देखें :👇