सावधान: व्हाट्सऐप यूज़र्स के अकाउंट चुराने की हो रहीं कोशिश, पढ़े पूरी ख़बर
जैसे की आज हर कोई एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल कर रहा है और सभी के फोन में WhatsApp होता ही है. तो अब आपको WhatsApp के हवाले से बहुत सावधान रहने की जरूरत है.
दरअसल WhatsApp पर एक और नया तरह की धोखाधड़ी का मामला समाने आया है, इसमें व्हाट्सऐप टेक्नोलॉजी टीम के आधिकारिक कम्युनिकेशन सोर्स के रूप का दिखावा करने वाला एक अकाउंट यूज़र्स को उनके पास आए वैरिफिकेशन कोड को उसे बताने को कह रहा है. ये फर्जी अकाउंट यूज़र्स अपने अकाउंट को असली दिखाने के लिए व्हाट्सऐप के लोगो को अपनी प्रोफाइल पिक्चर बनाए हुए है.
आपको बता दें कि WhatsApp की आधिकारिक टीमें कोई भी यूज़र्स के साथ किसी तरह का संवाद करने के लिए मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल कभी करती ही नहीं हैं. इसके अलावा WhatsApp की टीम के द्वारा सोशल मीडिया चैनलों का इस्तेमाल किया जाता है, इसमे ट्विटर और कंपनी के आधिकारिक ब्लॉग शामिल हैं, जो किसी भी प्रकार की सार्वजनिक घोषणा के लिए डायरेक्ट पोस्ट करते हैं.
WhatsApp के फीचर्स को ट्रैक करने वाले ब्लॉग WABetaInfo ने इस लेटेस्ट स्कैम को लोगों के संज्ञान में लाने के लिए एक ट्वीट पोस्ट किया, इसके बाद एक ट्विटर यूज़र Dario Navarro ने उसे मिले इस स्कैम मैसेज के बारे में पूछा.
Dario Navarro द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के मुताबिक स्कैमर स्पेनिश में एक मैसेज भेजता है और यूज़र्स को उनके फोन पर अकाउंट वैरिफिकेशन के लिए इस्तेमाल होने वाला छह अंकों के वैरिफिकेशन कोड भी मांगता है, ये वैरिफिकेशन कोड यूजर को एसएमएस के द्वारा मिलता है.
ध्यान रहे कि नए डिवाइस पर व्हाट्सऐप अकाउंट को एक्टिवेट करने के लिए वैरिफिकेशन कोड का इस्तेमाल किया जाता है, जो यूज़र्स को उनके फोन पर SMS के जरिए मिलता है. इस सिक्योरिटी कोड का मकसद मैसेजिंग ऐप पर बुरे कारकों से यूज़र्स के अकाउंट को सुरक्षित रखना है.
WhatsApp के फीचर्स को ट्रैक करने वाले ब्लॉग WABetaInfo के द्वारा बताया गया है कि ऐसे तो WhatsApp अपने यूज़र्स को ऐप के जरिए संपर्क नहीं करती है और यदि किन्हीं परिस्थिति में कंपनी यूज़र से संपर्क करती भी है, तो आधिकारिक अकाउंट के नाम के साथ साथ उसमे एक हरे रंग का सत्यापित मार्क भी जरूर शामिल होगा, जो उसके आधिकारिक अकाउंट होने की पहचान है. यूजर्स को पता होना चाहिए कि फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी यूज़र्स से वैरिफिकेशन कोड सहित उनके किसी भी डेटा से संबंधित जानकारी नहीं मांगती है.
इससे यह साफ होता है कि Dario Navarro के स्क्रीनशॉट में देखा गया अकाउंट और मैसेज मात्र एक घोटाले के अलावा कुछ भी नहीं है. ऐसे स्थिति में यदि आपके पास इस प्रकार का कोई भी मैसेज आता है तो आपको उसे अनदेखा कर देना चाहिए.