सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले को इस जगह से किया गिरफ्तार

0

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को यूपी पुलिस के 112 पर व्हाट्सएप मैसेज भेज कर बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। धमकी भरे मैसेज मिलने के बाद ही एफआईआर दर्ज हो गई थी । आज मुंबई पुलिस ने आरोपी को चुना भट्टी इलाके से गिरफ्तार किया है। बता दें कि आरोपी युवक ने CM योगी को संप्रदाय विशेष का दुश्मन बताते हुए जान से मारने की धमकी दी थी।

बता दें कि युवक ने धमकी भरा मैसेज पुलिस मुख्यालय के वॉट्सऐप नंबर पर भेजी थी। जिस नंबर से धमकी भरा मेसेज आया था, पुलिस ने उसी नंबर के आधार पर FIR दर्ज कर ली थी। इस मेसेज में सीएम योगी को एक खास समुदाय का दुश्मन बताया गया था। यूपी पुलिस के 112 मुख्यालय में गुरुवार देर रात लगभग साढ़े बारह बजे एक वॉट्सऐप मेसेज आया था। यह मेसेज यहां के सोशल मीडिया डेस्क के नंबर 7570000100 पर आया था। मेसेज में लिखा था, ‘सीएम योगी को मैं बम से मारने वाला हूं। (एक खास समुदाय का नाम लिखा) की जान का दुश्मन है वो।’ यह मेसेज आने के बाद उच्चाधिकारियों को इसी सूचना दी गई।


अभियुक्त का नाम कमरान अमीन पुत्र स्वर्गीय अमीन चुन्नू खान है ।कमरान की उम्र 25 वर्ष है और उसने कक्षा 5 तक की पढ़ाई की है । वो झावेरी बाजार मे सेक्युरिटी गार्ड की नौकरी करता था। वर्ष 2017 में स्पाइनल टीवी का ऑपरेशन हुआ उसके बाद से कोई काम नहीं कर रहा है। कमरान के पिता टैक्सी चलाते थे जिनकी 2 माह पूर्व मृत्यु हो गई। यह दो भाई है, बड़ा भाई इमरान अमीन खान मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता है। मम्मी शिरीन अमीन खान पहले टीचर थी अभी कुछ नहीं करती।एक बहन है नाम जरीन ,मेहंदी की क्लासेज कर रही है, इसका यूपी में कोई रिश्तेदार नहीं है। अभियुक्त की गिरफ्तारी के उपरांत कल मुम्बई न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड स्वीकृत कराकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।

उसका हाल पता – निवासी स्वदेशी मिल कंपाउंड न्यू महाडा कॉलोनी 2A-1105 निकट चुना भट्टी पुलिस स्टेशन मुंबई 400022।

मूल पता– 4 सुगराबाई बिल्ड़िंग रूम नंबर2 फर्स्ट फ्लोर रौदत ताहिरा स्ट्रीट, निकट नल बाजार पोस्ट आफिस बी पी लेन बोरी मोहल्ला ,मांडवी मुंबई 3 (इस बिल्डिंग में मरम्मत का काम चल रहा है इस लिए नए पते पर रहता है।)

बरामदगी-एक अदद संबंधित मोबाइल फोन



About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *