IPL की ओपनिंग सेरेमनी में अरिजीत सिंह ने धोनी कें छुए पैर!

Arijit Singh touched Dhoni's feet in the opening ceremony of IPL
आईपीएल के पहले मैच शुरू होने से पहले ही किसने दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज का पैर छूकर मांगा आशीर्वाद ???
म्यूजिक इंडस्ट्री के बादशाह अपनी आवाज से करोड़ों दिलों पर राज करने वाले सिंगर ने हजारों फैन से बड़े खचाखच स्टेडियम में दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज का पैर छूकर लिया आशीर्वाद। आपको बता दें भारत का त्यौहार लौट आया है इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत हो गई है और शुरुआत ही धमाकेदार हुई है।
आईपीएल की ओपनिंग सेरिमनी में परफॉर्म करने आए सुरों के सरताज अरिजीत सिंह। अजीत सिंह ने जैसे ही महेंद्र सिंह धोनी को स्टेज पर आते देखा उन्होंने फौरन उनके पैर छूने का प्रयास किया। या देख पूरा फैंस धोनी धोनी और अर्जित अर्जित के शूर से गूंज उठा। महेंद्र सिंह धोनी के चाहने वाले सिर्फ क्रिकेट प्रेमी ही नहीं बल्कि बॉलीवुड जगत भी है फिर वह सलमान खान हो यह फिर सुरों के सरताज अर्जित सिंह।
जिस लम्हे में अर्जीत सिंह ने धोनी के पैर छूकर आशीर्वाद लिए वह लम्हा सभी ने अपने कैमरे में कैद करने की कोशिश की।

यह तो रही धोनी और अर्जीत की बात । अब आइए बात करते हैं उस बल्लेबाज की जिसकी बल्लेबाजी देख कर पूरा स्टेडियम बोल उठा वाह भाई।
किसने बल्ले से दिखाया ऐसा कमाल कि स्टेडियम भी बोला वाह भाई वाह !
रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड टूटने की सुनिए पूरी कहानी।
हम बात कर रहे हैं चेन्नई सुपर किंग के स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड की। जिन्होंने अपनी क्लास बल्लेबाजी से सभी क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया। ऋतुराज गायकवाड की बल्लेबाजी देखकर दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए। ऋतुराज गायकवाड़ ने मैदान का कोई कोना नहीं छोड़ा होगा जहां पर 19 गेंद को बाउंड्री पार न पहुंचाया हूं। एक तरफ चेन्नई सुपर किंग के बाकी बल्लेबाज पिच पर स्ट्रगल कर रहे थे तो उसी पिच पर ऋतुराज गायकवाड आग उगल रहे थे। ऋतुराज गायकवाड की बल्लेबाजी देखकर गेंदबाज़ों की आंखों में दहशत साफ नजर आ रही थी। ऋतुराज गायकवाड ने महज 50 गेंदों में 92 रनों की पारी खेली । जिसमें उन्होंने 4 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के मारे। मगर उनकी ये विराट पारी भी चेन्नई सुपर किंग को जीत नहीं दिला सकी।

आज आईपीएल का दूसरा दिन है और आज तो बड़े मुकाबले खेले जाने। पहला मुकाबला पंजाब और कोलकाता के बीच खेला जाएगा तो वहीं दूसरे मुकाबले में दिल्ली और लखनऊ आमने-सामने होंगी।
हम सभी क्रिकेट प्रेमियों से अपील करते हैं कि हमारे पेज को लाइक और सब्सक्राइब जरूर करें ।हम आप तक आईपीएल से जुड़ी हर एक छोटी बड़ी खबर आप तक पहुंचाते रहेंगें।