अमेरिका ने पाकिस्तान को दिया एक और बड़ा झटका!
अमेरिका ने पाकिस्तान को एक और झटका दिया है । पाकिस्तान को दी जाने वाली 1.66 अरब डॉलर की सुरक्षा सहायता रोक दी है । ऱक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता रॉब मैनिंग ने मंगलवार को ईमेल से भेजे गए सवालों के जबाव देते हुए कहा कि पाकिस्तान को 1.66 अरब डॉलर की सहायता रोक दी गई है । इसके अलावा और कोई जानकारी अभी नहीं मिली है।
वहीं ओबामा के कार्यकाल में अफगानिस्तान, पाकिस्तान और मध्य एशिया के लिए उप सहायक रक्षा मंत्री रहे डेविड सिडनी ने कहा कि पाकिस्तान को दी जाने वाली सैन्य सहायता को इस साल जनवरी से रोका जाना अमेरिका की हताशा को दिखाता है ।
उन्होंने कहा कि लेकिन पाकिस्तान ने अभी तक कोई भी ऐसा काम नहीं किया है जिससे मुख्य चिंताओं का समाधान होते हुए दिखता हो । मुख्य चिंता के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि कि पाकिस्तान अपने पड़ोसियों के खिलाफ आतंकवादी समूहों को बढ़ावा देता है, और पनाह देता है।
एक सवाल के जबाव मे उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी नेताओं ने सहयोग का वादा किया था , लेकिन कोई सहयेग किया नहीं। यही वजह है जिसकी वजह से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प निराश हैं ।