अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा ओटीटी पर मचाने वाली है धमाल
अक्षय कुमार और राधिका मदन स्टारर फिल्म सरफिरा को 12 जुलाई 2024 में सभी सिनेमा हॉल्स में रिलीज कर दिया गया था जिसके बाद अब इस फिल्म को जल्द ही ओटीटी पर भी रिलीज किया जाएगा।फिल्म सरफिरा तमिल फिल्म सोरारई पोटरू की रीमेक है। वही बात करें इस फिल्म के बजट की तो इस फिल्म को बनाने के लिए 100 करोड़ की लागत लगी है।इस फिल्म ने घरेलू बाजार में 26.3 करोड़ और दुनिया भर में 30.02 करोड़ तक का ही कारोबार किया।फिल्म सरफिरा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर अपना आधा बजट भी वसूल नहीं कर पाई। लेकिन इस फिल्म को डिजिटल राइट्स शेयर करने को मिला है। अब अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा 11 अक्टूबर 2024 को डिजनी प्लस हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। जहां पर आप सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ मूवी को देख पाएंगे।