फिल्म सांवरिया में रणबीर कपूर की एक्टिंग को देखकर क्यों भावुक को गए थे संजय लीला भंसाली?
एनिमल के मशहूर एक्टर रणबीर कपूर ने 2007 में फिल्म सांवरिया से अपना डेब्यू किया था। फिल्म सांवरिया में रणबीर कपूर के साथ सोनम कपूर भी थी फिल्म सांवरिया के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली थे जो कि आज ब्लॉकबस्टर फिल्मों का निर्देशन करने में जाने जाते हैं। फिल्म सांवरिया संजय लीला भंसाली के दिल के बेहद ही करीब है। इस फिल्म में रणबीर कपूर की दमदार एक्टिंग को देखकर संजय लीला भंसाली की आंखों में आंसू आ गए थे। इस बात का खुलासा खुद संजय लीला भंसाली ने एक इंटरव्यू में दिया है। जहां पर उन्होंने बताया कि सांवरिया के क्लाइमैक्स सीन के बारे में बात की।जिसमें 7 मिनट तक हर कोई सेट पर शांत हो गया था।उन्होंने बताया कि ये मेरे फेवरेट पीस में से एक है कि एक एक्टर क्या कर सकता है.. 7 मिनट की पूरी खामोशी। जिस तरह से उन्होंने एक्टिंग की, एक शॉट में जादू। और मैं वहां बैठकर बस रोता था और उन्हें देखता था क्योंकि मुझे एहसास हुआ कि वह एक एक्टर हैं।एक अच्छा लड़का, बुरा लड़का, अच्छा इंसान, बुरा इंसान कुछ भी नहीं है वह एक बेहतरीन एक्टर है।