तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, तीन बच्चों समेत पांच की मौत
बिहार: सोमवार को देर रात हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। राज्य के मुजफ्फरपुर में हुए इस हादसे में तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं, एक बच्ची और युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने आगे चल रहे ऑटो को टक्कर मार दी।
घटना की सूचना मिलने पर, जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष, एसएसपी मनोज कुमार, सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह समेत कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। जिलाधिकारी एआर घोष ने इस घटना को लेकर कहा है कि मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख मुआवजे के तौर पर दिए जाएंगे। साथ ही दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। घायल मरीजों की बेहतर इलाज के लिए आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ऑटो पेट्रोल पंप से तेल लेकर निकल रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। उसने सवार लोग इधर-उधर बिखर गए। इस दौरान तीन लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई।