वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को अपने प्रभावी भाषण के साथ आम बजट पेश किया ।   इस भाषण में उन्होंने मध्यम वर्ग के लोगों से लेकर कारोबारियों और किसानो का भी उल्लेख किया। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट सत्र को सम्बोधित करने के लिए पंडित दीनानाथ कौल द्वारा रचित कविता को जरिया बनाते हुए कहा ; हमारा वतन खिलते हुए शालीमार बाग जैसे ,हमारा वतन डलझील में खिलते हुए कमल जैसा, नवजवानों के गर्म खून जैसा ,मेरा वतन , तेरा वतन , हमारा वतन ,दुनिया का सबसे प्यारा।

आइए  अब जानते हैं इस बजट में शामिल कुछ खास बातें सबसे पहले आपको बता दें कि इस बजट के तीन मुख्य बिंदु है जिनपर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है –
आकांक्षी भारत- जिसमे समाज के सभी लोगो को जीवन यापन का बेहतर स्तर मिले, स्वास्थ शिक्षा और बेहतर रोजगार तक पहुँच हो।
इकोनॉमिक डेवलेपमेंट-जिसका संकेत प्रधानमंत्री के सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास में दिया गया।
जिम्मेदार समाज- जो मानवीय और करुणामय हो जहाँ अन्तोदय भरोसे का साथी हो।

इस बजट के जरिए पहली बार इंकम टैक्स के दो विकल्प किए गए हैं।नए स्लैब में 15 लाख तक कमाई पर 25 फीसदी टैक्स देना होगा। 15 लाख तक की आमदनी पर टैक्स कम लगेगा लेकिन इसके लिए तकरीबन 70 छूटों को छोड़ना होगा। 5 से 7.5 लाख तक की आमदनी वालों को 10%टैक्स, 7.5 से 10 लाख तक की आय वालों को 15%टैक्स, और 10 से 12.5 लाख आय पर से 15 लाख तक कमाई  पर 25%टैक्स देना होगा। 15 लाख से अधिक कमाई पर 30 फीसदी टैक्स देना होगा।  गौरतलब है कि इस बजट में कृषि, सिंचाई और ग्रामीण विकास के लिए 16 सूत्री कार्य योजना तथा  नीली अर्थव्‍यवस्‍था का भी प्रावधान है। जिसके तहत 2024-25 तक मत्‍स्‍य निर्यात को एक लाख करोड़ रुपये तक पहुंचाना भी उल्लेखित है।

साथ ही किसान रेल – सार्वजनिक और निजी भागीदारी के माध्‍यम से भारतीय रेल द्वारा किसान रेल सेवा शुरू करने का प्रस्‍ताव है जिसमें एक्सप्रेस व मालगाड़ियों में रेफ्रिजरेटर कोच लगेंगे ताकि दूध, मांस, मछली जैसी चीजों को कोल्ड स्टोरेज में रखने की व्यवस्था हो सके। नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा कृषि उड़ान योजना की शुरूआत करना भी शामिल है।बजट में पूर्वोत्‍तर और जनजातीय क्षेत्रों के जिलों को कृषि उत्‍पादों का बेहतर मूल्‍य मिलना, बागवानी क्षेत्र में विपणन और निर्यात को बेहतर बनाने के लिए ‘एक उत्‍पाद, एक जिला’ की नीति के साथ साथ पीएम-कुसुम के विस्‍तार,पत्तन और जलमार्ग,हवाई अड्डा,विद्युत ऊर्जा,संस्कृति और पर्यटन जैसे कई अन्य महत्वपूर्ण बातें सम्मिलित है ।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *