सीसीटीवी को इस प्रकार से ढक कर तोड़ रहे थे आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम की कैश ट्रे,धरा गया गिरोह

0

लखनऊ के कृष्णानगर थानाक्षेत्र में शनिवार को एक गैंग चोरी के इरादे से वीआईपी रोड स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम बूथ में घुस गया। वही जैसे ही कैश-ट्रे टूटा वैसे ही एटीएम बूथ का अलार्म मुंबई स्थित मुख्यालय पर बजने लगा। इसकी सूचना मिलते ही पहुंची कृष्णानगर पुलिस ने तीन आरोपियों को मौके से दबोच लिया। इस गिरोह में एक नाबालिग भी शामिल है।

चोरों के पास से बांका, गैसकटर, लोहे की पाइप, बाइक व 8110 नकदी बरामद हुई है। पकडे हुए आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। जबकि पुलिस एक अन्य आरोपी की अभी भी तलाश कर रही है।डीसीपी मध्य दिनेश सिंह के मुताबिक, पकड़े गए शातिरों में आशियाना के सेक्टर-एच निवासी मोहित राजपूत व कृष्णानगर के आजादनगर का शुभम रावत के अलावा एक नाबालिग है। पूछताछ में आरोपियों ने कई वारदात में शामिल होने की बात कबूली है। पुलिस कॉल डिटेल के जरिए अन्य वारदातों की जानकारी जुटा रही है।

प्रभारी निरीक्षक रत्नेश कुमार सिंह के मुताबिक, शनिवार तड़के शातिर आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम बूथ में घुसे थे। पहले सीसीटीवी कैमरे पर टेप चिपकाकर बंद करने की कोशिश की। इसके बाद कैश ट्रे तोड़ने की कोशिश की। ट्रे टूटते ही एटीएम बूथ का अलार्म मुंबई स्थित मुख्यालय पर बजने लगा। वहां से बैंक अधिकारियों ने तत्काल कृष्णानगर थाने को चोरी की सूचना दी।मौके पर जब पुलिस टीम पहुंची तो बाहर एक बाइक खड़ी थी, जहां एक नाबालिग खड़ा था। पुलिस को देखते ही उसने अंदर अपने साथियों को इशारा किया। इस पर तीनों भागने लगे। पुलिस ने दौड़ाकर उन्हें दबोच लिया।

एसीपी कृष्णानगर अमित कुमार राय के मुताबिक,आरोपी दो-दो के गुट में बंटकर वारदात को अंजाम देते थे। एक युवक एटीएम बूथ की रेकी करता था। इसके बाद मोहित व शुभम अंदर जाकर एटीएम का कैश ट्रे वाला हिस्सा काटते थे और नकदी लेकर भाग निकलते थे। जबकि नाबालिग एटीएम बूथ के बाहर नजर रखता था। पुलिस गैंग के एक अन्य उन सदस्य की तलाश कर रही है। जो रेकी का काम करता था।

दो महीने पहले गिरोह कृष्णानगर इलाके के विजय नगर स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम बूथ से करीब 35 हजार की नकदी भी उड़ा चुके है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *