लखनऊ डीएम ने स्कूलों का समय बदला, जारी किया नया आदेश
उत्तर प्रदेश में मौसम लगातार गर्म होता जा रहा है। गर्मी के मौसम को देखते हुए लखनऊ के डीम ने स्कूलों की टाइमिंग को लेकर नया आदेश जारी किया है।
यूपी में बदलते मौसम से गर्मी का असर दिखने लगा है। लखनऊ में स्कूलों की टाइमिंग को लेकर नया आदेश जारी किया गया है। डीएम सूर्यपाल गंगवार ने यूपी बोर्ड के कक्षा एक से कक्षा 12 के सभी स्कूलों को दोपहर 12:30 बजे तक ही खोलने का आदेश दे दिया है। इसके साथ ही सीबीएसई, आईसीएसई समेत अन्य बोर्ड के स्कूलों की टाइमिंग को लेकर भी जिलाधिकारी ने आदेश दिया है। डीएम सूर्यपाल का यह आदेश 1 मई से 6 मई तक प्रभावी होगा।