कोरोना से प्रभावित टॉप 10 देशों में शामिल हुआ भारत, जानिए अन्य नौ देशो के नाम जहाँ पाए गए सबसे ज्यादा कोरोना मरीज
देश में कोरोना वायरस के केस लगातार ही बढ़ रहे हैं. ऐसे में अब भारत विश्व के उन टॉप दस देशों में शामिल हो गया है जहां कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले मिले हैं. कोरोना वायरस पूरी दुनिया में अपना विकराल रूप दिखा रहा है. भारत में भी दिन प्रतिदिन कोरोना कहर बरसा रहा है.आज सुबह तक देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 1 लाख 38 हजार से अधिक चुके हैं. और देश में मरने वालों का आंकड़ा भी 4 हजार के पार हो गया है.
देश के सबसे प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र सबसे ऊपर है.अकेले महाराष्ट्र में ही कोरोना वायरस के कुल मामले पचास हजार से ज्यादा हैं, जबकि कुल देश मंच एक लाख 38 हजार के करीब हैं. भारत में इन राज्यों में है इतने मामले -महाराष्ट्र में 50231 केस, 1635 मौत, तमिलनाडु में 16277 केस, 111 मौत
,गुजरात में 14056 केस, 858 मौत, दिल्ली में 13418 केस, 261 मौत, वहीं राजस्थान में 7028 केस, 163 मौत हो चुकी है.
इसके अलावा अगर हम पूरे विश्व की बात करे तो अमेरिका पहले नंबर पर 16 लाख केस के साथ, ब्राजील दूसरे नंबर पर 3.6 लाख केस के साथ, तीसरे नंबर पर रूस 3.4 लाख केस के साथ, चौथे नंबर पर स्पेन 2.82 लाख केस के साथ, पांचवे नंबर पर यूके 2.59 लाख केस के साथ, छठे नंबर पर इटली 2.29 लाख केस के साथ, सातवें नंबर पर फ्रांस 1.82 लाख केस के साथ, आठवें नंबर पर जर्मनी 1.80 लाख केस के साथ, नवें नंबर पर तुर्की 1.56 लाख और दसवें नंबर पर भारत 1.38 लाख केस के साथ उन टॉप 10 देशों की लिस्ट में शामिल है जिनमे कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है.
इसके अलावा अगर टेस्टिंग की बात करें तो देश में अभी तक तीस लाख कोरोना वायरस के टेस्ट हो रहे हैं. पिछले करीब दस दिनों से देश में रोज एक लाख टेस्ट हो रहे हैं. पूरी दुनिया में टेस्टिंग के मामले में भारत सातवें नंबर पर है.