सोमवार को मनाई जाएगी ईद, करना होगा लॉकडाउन के नियमों का पालन
इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम ने सभी राज्यों से संपर्क के बाद एलान किया है कि आज ईद का चांद नजर नहीं आया इसलिए ईद सोमवार को मनाई जाएगी।
शनिवार को दारुल उलूम में रूइयते हिलाल कमेटी (चाँद की पुष्टि करने वाली कमेटी) की बैठक हुई थी, जिसमें कमेटी के सदस्यों ने विभिन्न प्रदेशों में संपर्क किया, लेकिन कहीं भी उन्हें चांद दिखाई देने की पुष्टि नहीं हुई थी।
दारुल उलूम के मोहतमिम मुफ़्ती अबुल कासिम नोमानी बनारसी ने कहा कि पूरे देश में कहीं भी चांद नजर नहीं आया है। इसलिए ईद सोमवार को मनाई जाएगी।
साथ ही मौलाना बनारसी ने अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन का पालन करते हुए शासन प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए घरों पर रहकर ईद का त्योहार मनाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें।