CII ने उत्तर प्रदेश सरकार को दिये 40 हज़ार मास्क और 45 सौ हैंड सैनेटाइजर की बोतलें

0

उद्द्योग जगत भारतीय अर्थ व्यवस्था के विकास का एक आधारभूत स्तम्भ है जो की उसकी जी. डी पी. को. बढ़ाने में एक महत्तवपूर्ण भूमिका अदा करता है I दुर्भाग्यवश भारतीय उद्द्योग जगत आज इस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित है जिसके चलते उद्द्यमियों को न सिर्फ भारी नुक्सान उठाना पड़ रहा है बल्कि कई छोटी छोटी औद्योगिक इकाइयां बंद होने के कगार पे पहुंच चुकी है I

हालाँकि भारतीय उद्द्योग जगत इस विपदा के समय सरकार के साथ कदम ताल मिलते हुए इस महामारी से उभरने हेतु हर संभव प्रयास भी कर रहा है I उत्तर प्रदेश में सी आई आई की मेंबर कंपनियों ने प्रण लेते हुए इस संकट को ख़तम करने तथा सरकार को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया । इसी सन्दर्भ में आज सी आई आई द्वारा सरकार को 40 हज़ार मास्क और 45 सौ हैंड सैनेटाइजर की बोतलें सौंपी गयीं I यह सामग्री, श्री जय अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष,सी आई आई यू पी स्टेट कौंसिल तथा श्री आलोक शुक्ल, स्टेट हेड, सी आई आई यू पी, द्वारा औद्योगिक इंफ्रास्ट्रक्चर एवं विकास आयुक्त, उत्तर प्रदेश सरकार, श्री आलोक टंडन को, संक्रमण ग्रसित विभिन्न क्षेत्रों में वितरण हेतु सौंपी गयी

इसके अलावा, सी आई आई की मेंबर कंपनियां व्यक्तिगत स्तर पे भी अनेक प्रकार के राहत कार्यों में लगे होने के साथ साथ अपने कर्मचारियों के हित में भी ज़रूरी कदम उठा रहीं हैं I आज तक कुल लगभग 7000 यूनिट बना हुआ भोजन तथा 1500 यूनिट राशन की सामग्री मेंबर कंपनियों द्वारा वितरित की जा चुकी हैं I साथ ही साथ इनके द्वारा अब तक, सी. एम. राहत कोष, पी. एम. राहत कोष तथा आया सम्बंधित राहत कार्यों में लगभग 70 लाख रुपये नगद दिये जा चुके हैं I इतना ही नहीं, इन मेंबर कंपनियों द्वारा अब तक 10000 मास्क भारतीय सेना तथा 1400 मास्क उत्तर प्रदेश सरकार, लखनऊ विश्वविद्यालय को पहले ही दिये जा चुके है I

सी आई आई की एक मेंबर कंपनी जो की पी. पी. ई. उपकरणों का निर्माण करती है, ने बिना किसी लाभ के, 600000 , रसायन रोधी चश्मों का निर्माण कर उत्तर प्रदेश सरकार को दिया है इसके साथ ही साथ कई मेंबर कंपनियों ने हैंड सैनेटाइजर, मास्क, डिसइंफेक्टेंट्स तथा पी. पी. ई. उपकरणों का निर्माण शुरू कर दिया है

सी आई आई का मानना है की एक साथ हम सब मिलकर इस परिस्थिति का सामना कर सकतें है इसी उद्देश्य से सी आई आई द्वारा www.ciicovid19update.in नामक एक वेबसाइट भी बनायी गयी है जिसके द्वारा सरकारी, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय पटलों द्वारा निर्गत सूचना दी जाती है

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *