टीम इंडिया पर फिर छाए मुसीबत के बादल
टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी क्रिकेट के मैदान में दमदार प्रदर्शन कर रहे है। क्रिकेट प्रेमियों के लिए ये बेहद ही ख़ुशी की बात है पर उन क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बुरी खबर भी आई है। ये खबर है रोहित शर्मा की। दरअसल रोहित शर्मा जब न्यूज़ीलैंड के खिलाफ t-20 सीरीज का आखिरी मैच खेल रहे थे तभी वो चोटिल होकर बाहर हो गए थे और अब खबर आई है कि रोहित शर्मा वन-डे और टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो गए हैं।
इस दौरान ये पहली खबर नहीं है जब कोई क्रिकेटर चोटिल होकर न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर हुआ है। इससे पहले भी कई बड़े भारतीय खिलाडी चोटिल होकर बाहर हो चुके है। रोहित शर्मा माउंट मोनगानुई में खेले गए पांचवें और आखिरी टी-20 में बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे। उनको पिंडली में चोट लगी थी, जिस के कारण रोहित शर्मा पूरे न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हो चुके हैं। रोहित के इस तरह बाहर होने से टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है।
भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी चोट से जूझ रहे है उनकी लंदन में स्पोर्ट्स हर्निया सर्जरी हुई है और वह स्वदेश लौटने के बाद नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजरेंगे।
तेज गेंदबाज इशांत शर्मा भी न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे। वो टखने में लगी चोट की वजह से कीवी टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शिरकत नहीं कर पाएंगे।रणजी ट्रॉफी के दौरान विदर्भ के खिलाफ दिल्ली के लिए खेल रहे इशांत को टखने में चोट लग गई थी।
शिखर धवन टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी चोट से परेशान हुए है ।चोटिल होने के कारण वह भी न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हो गए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वन-डे सीरीज के आखिरी वन-डे में वह अपना कंधा चोटिल करा बैठे थे। बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलियाई पारी के पांचवें ओवर में धवन कवर के क्षेत्र में फील्डिंग कर रहे थे। उन्होंने आरोन फिंच के शॉट को रोकने के लिए डाइव लगाई जिससे बाये कंधे में चोट लग गयी।
टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो गए थे। इससे पहले वह टी-20 और वन-डे सीरीज में भी नहीं शामिल हो पाए थे। पिछले साल अक्तूबर में हार्दिक के लोअर बैक की सर्जरी लंदन में हुई थी। जिससे वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी में उबर रहे थे, लेकिन वह एक बार फिर से एनसीए के मुख्य फिजियो आशीष कौशिक के साथ लंदन जा रहे हैं। यहां स्पाइनल सर्जन डॉक्टर जेम्स एलीबॉन उनकी जांच करेंगे। ।
इस प्रकार भारतीय खिलाड़ियों का लगातार चोटिल होना भारतीय टीम मैनजमेंट के लिए परेशानियों का सबब बनता जा रहा है। भारतीय क्रिकेट प्रेमी भी इस तरह से क्रिकेटरों के चोटिल होने से काफी दुखी हुए है।