लखनऊ में मिले 14 नए केस,ये इलाका बना नया कोरोना हब
राजधानी लखनऊ में कोरोना के नए मरीजों के मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा । राजधानी में आज कोरोना पॉजिटिव के कुल 14 नए केस मिले हैं जिसमें 1 केस रिपीट पॉजिटिव है।
आपको बता दें कि कैसरबाग सब्जी मंडी का बुरा हाल है ।कैसरबाग सब्जी मंडी कोरोना का नया हब बन गया है।सभी 14 कोरोना संक्रमित कैसरबाग सब्जी मंडी के हैं ।कैसरबाग सब्जी मंडी में पहले ही 1 दर्जन लोग कोरोना संक्रमित मिले थे ।
अकेले कैसरबाग कोतवाली क्षेत्र में अब तक 70 से ज़्यादा पॉजिटिव केस मिले हैं ।घसियारी मंडी ,नजरबाग, फूलबाग , नजीराबाद ,खंदारी बाजार और कैसरबाग सब्जी मंडी में अब तक मिले हैं सबसे ज़्यादा कोरोना संक्रमित । राजधानी में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 276 पहुँची ।
अब तक राजधानी में 211 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं ।
लखनऊ में कुल एक्टिव केस की संख्या 64 है