यूट्यूबर बबीता मिश्रा ने पवन सिंह के खिलाफ कराई एफआईआर दर्ज
 
                जिस यूट्यूबर महिला ने भोजपुरी स्टार पवन सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है ।वह एक पत्रकार हैं ।दरअसल 23 सितंबर को करीब 9:30 बजे बहादुरपुर ओवर ब्रिज से अपने न्यूज़ चैनल की गाड़ी से ड्राइवर उमेश राय के साथ बबीता मिश्रा घर लौट रही थी, तभी अचानक से बाइक में सवार चार लोग पहुंचे और उनकी गाड़ी को रोक कर कट्टा दिखाते हुए धमकी देने लगे और कहने लगे कि ज्योति सिंह और पवन सिंह के बारे में तुम किसी भी न्यूज़ चैनल वाले को इंटरव्यू देना बंद करो ।

अपने सोशल मीडिया अकाउंट से भी पवन भैया के बारे में कुछ नहीं बोलोगी ।पवन भैया बहुत गुस्सा में है ,तुम पवन भैया के बारे में अपना मुंह बंद रखो नहीं तो गोली मारेंगे तुम्हारे कपार में, धमकी देने के बाद वह लोग भाग गए ।बबीता मिश्रा ने एफआईआर में पवन सिंह के साथ -साथ प्रियांशु का नाम भी लिया है ।दरअसल प्रियांशु एक यूट्यूबर है जिन्होंने अपने यूट्यूब चैनल से बबीता मिश्रा को धमकी दी थी।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल सोशल मीडिया पर पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह का एक ऑडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह फोन पर किसी से बात कर रही है ।जिसमें वह कह रही है कि जब वह ललाई थे तो क्यों तलाक दे रहे हैं पत्नी और बच्चे के लिए ललाई हैं तो क्यों तलाक दे रहे हैं क्यों नहीं ढंग से रह रहे हैं। उनके परिवार की तरफ से ही हमें पता चला था कि जो भी उनका है। आगे जनवरी में उनकी शादी होने वाली है मेरी तो पूरी दुनिया उजड़ गई है इस तरह और भी कुछ-कुछ बातें होती है।

 
                                             
                                             
                                             
                                         
                                         
                                         
                                        