IIFA Utsavam 2024 में बड़े -बडे़ सितारों ने मेहफिल में लगाए चार चांद

0

इस बार आइफा उत्सवम 2024 अबू धाबी में ऑर्गेनाइज किया गया। आइफा 2024 में इस बार कई बड़े-बड़े सितारे ग्रीन कारपेट पर अपना जलवा बिखरते हुए नजर आए।

साउथ के सुपर एक्टर चिरंजीवी भी शामिल हैं। चिरंजीव भी इस साल आईफा के लिए अबू धाबी पहुंचे। एक्टर चिरंजीवी ने ब्लू कलर का पैंट सूट पहना हुआ था।

बात करें बी टाउन की पापुलर एक्ट्रेस अनन्य पांडे की तो अनन्य पांडे भी आइफा अवॉर्ड्स के लिए अबू धाबी पहुंची है। अनन्य पांडे ने लाइट शेड साड़ी में बेहद ही खूबसूरत लग रही थी।

सिर्फ इतना ही नहीं आईफा 2024 के लिए सिनेमा जगत की दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी भी अपने पति जावेद अख्तर के साथ अबू धाबी पहुंची। शबाना साड़ी में बहुत सुंदर लग रही थी।

फिल्म सीतारामम में लाजवाब एक्टिंग से लाखों लोगों का दिल जीतने वाली मृणाल ठाकुर भी आईफा के ग्रीन कारपेट पर बेहद शानदार लग रही थी। उन्होंने लेमन ग्रीन कलर का लहंगा पहना हुआ था जिसके साथ उन्होंने दुपट्टा भी करी किया हुआ था।

बात करें कृति सनोन की तो कृति सेनन भी बेहद ही लाजवाब लग रही थी उन्होंने ब्लैक कलर का फिश कट गाउन पहना हुआ था।

उर्वशी रौतेला इस बार भी सबसे हटके लग रही थी उन्होंने गोल्डन और ब्लैक ऑफ शोल्डर गाउन पहना हुआ था जिसमें वह और भी ज्यादा ग्लैमरस लग रही थी।

साउथ की मशहूर एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु भी आईफा के ग्रीन कारपेट पर नजर आई। एक्ट्रेस ने दीप नेक बॉडीकॉन ड्रैस पहना हुआ था।

राशि खन्ना भी ग्रीन कारपेट पर टोंड लेग फ्लांट करते हुए नजर आई।राशि खन्ना ने ग्रीन कलर का स्लीट गाउन पहना हुआ था। दर्शकों को राशि खन्ना का यह बोल्ड लुक काफी पसंद आया।

फेमस सिंगर ए आर रहमान भी ऑल ब्लैक लुक में डैशिंग लग रहे थे।साउथ और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियामणि पिंक साड़ी में वेयर द सिंपल और क्लासी लग रही थी। साड़ी के साथ उन्होंने मैचिंग ज्वेलरी पहनी थी साथ ही उन्होंने बालों में बन बनाया हुआ था।

फिल्म स्त्री 2 से अपनी एक नई पहचान बनाने वाले जाना यानी अभिषेक बनर्जी भी आईफा में शामिल हुए।

रकुल प्रीत सिंह ऑफ शोल्डर गाउन में बेहद ही क्यूट और गॉर्जियस लग रही थी।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *