कोरोना को लेकर आखिरकार बोले चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग,कही यह बात
विश्व स्वास्थ्य संगठन की सोमवार से शुरू हुई वार्षिक बैठक में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने देश में फैली कोरोना महामारी पर उनकी भूमिका पर उठ रहे सवालों के लिए अपनी चुप्पी तोड़ी.
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण की शुरुआत से लेकर अभी तक हमने पारदर्शिता और जिम्मेदारी के साथ काम किया है. जिनपिंग ने आगे कहा कि चीन ने विश्व स्वास्थ्य संगठन व संबंधित देशों को सही समय पर हर जानकारी उपलब्ध कराई है.
आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी की शुरुआती दौर में चीन पर आरोप लगता रहा है कि उसने कई अहम जानकारियां छिपाईं, जिससे दुनिया भर में संक्रमण फैल गया. अमेरिका समेत कई अन्य देश कोरोना वायरस महामारी में चीन की भूमिका की स्वतंत्र जांच की मांग कर रहे हैं.
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा दिए गए भाषण में कहा कि वायरस पर काबू पाने के बाद चीन विश्व स्वास्थ्य संगठन की अगुवाई में कोरोना महामारी में वैश्विक कार्रवाई की समीक्षा का समर्थन करता है. चीनी राष्ट्रपति ने कहा कि वह जांच के लिए तैयार हैं लेकिन यह स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से की जानी चाहिए.
चीनी राष्ट्रपति ने कोरोना वायरस की महामारी को दूसरे विश्व युद्ध के बाद का सबसे बड़ा स्वास्थ्य संकट भी बताया और कोरोना वायरस से पीड़ित देशों की मदद करने के लिए आने वाले दो सालों में 2 अरब डॉलर की धनराशि देने का भी ऐलान किया है.
गौरतलब है कि इस वक्त चीन में कोरोना वायरस को लेकर पांच वैक्सीनों का क्लीनिकल ट्रायल चल रहा है. शी जिनपिंग ने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ चीन में बन रही वैक्सीन पूरी दुनिया तक पहुंच रखेगी. उन्होंने आगे कहा कि अगर चीन में कोरोना की वैक्सीन बनती है