उर्मिला मातोंडकर ने 8 साल की शादी के रिश्ते पर लगाई तलाक की मुहर
सिनेमा जगत की मशहूर अभिनेत्री, जिन्होंने बचपन में ही चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपना नाम बनाना शुरू कर दिया था , जिन्हें बाद में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में भी जाना गया. हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वह और कोई नहीं उर्मिला मातोंडकर है . ‘रंगीला’, ‘सत्या’, ‘भूत’, ‘कौन’ समेत कई फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से उन्होंने दर्शकों के दिलों में अपनी एक खास जगह बना ली थी . वहीं अब उर्मिला मातोंडकर से जुड़ी एक बेहद ही हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है . अभिनेत्री उर्मिला ने अपनी शादी के आठ साल बाद अपने पति मोहसिन अख्तर मीर से अलग होने का फैसला लिया है , सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने तलाक के लिए अदालत को अर्जी भी सौंप दी है.
आपको बता दें कि उर्मिला मातोंडकर ने मोहसिन अख्तर मीर से 2016 में शादी की थी, इसके बाद अब शादी के पूरे 8 साल बाद उन्होंने तलाक लेने का फैसला लिया है. इंटर रिलिजन शादी करने की वजह से इन कपल्स ने खूब सुर्खियां बटोरी थी और इससे भी ज्यादा दिलचस्पी की बात तो यह थी कि उर्मिला मातोंडकर ने अपने से 10 साल छोटे मोहसिन अख्तर मीर से शादी की थी । इन दोनों की उम्र में 10 साल का अंतर होने के बावजूद भी दोनों ने शादी करने का फैसला लिया था. जिसके बाद अब इनका तलाक होने जा रहा है . फिलहाल इनके तलाक लेने के पीछे का क्या कारण है यह अभी तक पता नहीं चल पाया है, कपल्स के डाइवोर्स की खबर से उनके फैंस काफी ज्यादा शॉक्ड है.